फेसबुक का ये नया फीचर है बड़े काम का, आप भी देख लीजिए / This new feature of Facebook is great work, you also see
नमस्कार दोस्तों आज में
लेकर आया हूँ हिन्द न्यूज़ डेस्क से फेसबुक की एक ताजा न्यूज़ इस तरह की न्यूज़ के लिए आप हिंदी न्यूज़ डेस्क को भी पढ़ सकते हो| सोशल नेटवर्किंग
साईट फेसबुक कुछ न कुछ नया होता रहता है और अब एक बार फिर
से फेसबुक में कुछ नया होने वाला बता दे कि
फेसबुक ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर समुदाय के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए एक इंद्रधनुषी
ईमोजी शामिल किया है. फेसबुक ने बयान में कहा,
“दुनियाभर
में प्राइड (एलजीबीटी प्राइड मंथ) का
जश्न मनाया जा रहा है.
आप भी करते हैं इस कम्पनी में काम तो खुश हो जाएं क्योंकि अब यहां नही चलेगा बॉस का डंडा
फेसबुक को इस विस्तृत समुदाय का समर्थन करने को लेकर गर्व है.फेसबुक ने साथ ही कहा कि इस साल फेसबुक पर होने वाले 7,500 से अधिक प्राइड कार्यक्रमों में 15 करोड़ लोगों के शामिल होने की योजना है.
देश की वो सुपर फ्लॉप कारें जिन्होंने बर्बाद किए करोड़ों, आप भी देखिए
फेसबुक ने अपने कैमरे में प्राइड थीम वाले फ्रेम भी शामिल किए हैं. साथ ही इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने यूजर्स को उनके न्यूज फीड्स पर ‘हैप्पी प्राइड’ का शुभकामना संदेश भी भेजा है.यूजर्स को साथ ही फेसबुक के संदेश पर प्रतिक्रिया करने पर अपने न्यूजफीड में सबसे ऊपर एक विशेष एनिमेशन भी दिखाई दे सकता है |
0 comments: