आधार कार्ड बनकर अगर आपके घर डाक द्वारा नहीं पहुँचा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं / If you do not reach your home by becoming a Aadhar card, do not need to be disturbed

आधार कार्ड बनकर अगर आपके घर डाक द्वारा नहीं पहुँचा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं आप अपने आधार कार्ड की ऑनलाइन कॉपी ऑफिसियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप हमारा पिछला ब्लॉग “Aadhaar Card Status Check Online In Hindi” पर विजिट करें | यहाँ आपके लिए इस दिशा में पूरी प्रक्रिया लिखी गई हैं जिससे आप अपने आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं यह ऑनलाइन कॉपी ओरिजिनल की तरह ही उपयोगी हैं जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेगी आधार कार्ड बनाने के लिए आपके पास आपके आधार कार्ड नामांकन क्रमांक (Aadhar Card Enrollment Number Eid) होना आवश्यक हैं अगर आप से नामांकन रसीद खो गई हैं तो निम्न प्रक्रिया द्वारा आप अपने आधार कार्ड नामांकन क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं |
आधार कार्ड नंबर 
  • इसके लिए https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid पर जाए | यहाँ Aadhaar No (UID) अथवा Aadhar Card Enrollment No (EID) अपनी जरुरत के मुताबिक सिलेक्ट करें | यहाँ सभी पूछी गई इनफार्मेशन सही-सही ध्यान से भरे |
  • नाम
  • ई मेल एड्रेस
  • मोबाइल नंबर
  • सिक्यूरिटी कोड जो कि दिया गया हैं या फिर “Get Opt” पर क्लिक करे और सावधानी से कोड भरें |
  • आपके मोबाइल अथवा ई मेल पर एक पासवर्ड जनरेट होगा उसे बॉक्स Enter Opt में भरे |
  • इसके बाद Verify Opt पर क्लिक करें |
  • अब आपके मोबाइल पर आधार कार्ड नामांकन पंजीयन क्रमांक (Aadhar Card Enrollment Number Eid) अथवा आधार कार्ड क्रमांक (Aadhar Card Number Uid) प्राप्त होगा प्राप्त होगा जिसके लिए भी आपने अप्लाई किया हैं |
  • इस प्रक्रिया के बाद अगर आप अपने आधार कार्ड की कॉपी निकालना चाहते हैं तो
       आधार कार्ड डाउनलोड / आधार कार्ड निकालना
  • जिसके लिए https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाये
    1. आधार नामांकन क्रमांक (Aadhar Card Enrollment Number Eid) या आधार नंबर (Aadhar Card Number Uid)  भरे |
    2. फुल नेम, पिनकोड और इमेज मे लिखे नंबर को नीचे बॉक्स में भरे और अपना मोबाइल नंबर भरे |
    3. Get One Time Password पर क्लिक करें |
    4. इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक कोड मेसेज के जरिये आएगा जिसे Enter Opt में भरे और Validate and Download पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड प्राप्त करें |
उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आप अपना आधार नामांकन क्रमांक (Aadhar Card Enrollment Number Eid) एवम आधार नम्बर (Aadhar Card Number Uid) प्राप्त कर सकते हैं | इस तरह के सभी डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखें | लेकिन फिर भी अगर खो जाए तो इन्टरनेट की ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले |
आधार कार्ड स्टेटस :

अपने आधार कार्ड का स्टेटस अर्थात आधार कार्ड बना हैं यह नहीं यह जानने के लिए 
आधार कार्ड स्टेटस    पर क्लिक करें |