आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज़ / Essential Documents for Aadhar Card

आधार कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों लगाने पड़ते है-
पहचान के लिए इनमें से किसी एक कागजात की जरुरत होती है-
·   जरुरी दस्तावेज़
·         राशनकार्ड
·         इलेक्शन आईडी
·         ड्राइविंग लाइसेंस
·         सरकारी पहचान पत्र
·         एटीएम कार्ड जिसमे आपकी फोटो हों
·         क्रेडिट कार्ड जिसमे आपकी फोटो हों
·         पेंशनरों को दिए जाने वाला आईडी कार्ड
·         पास बुक जिसमे आपकी फोटो हों
·         किसान पास बुक जिसमे आपकी फोटो हों
·         गॅज़ेटेड अफसर द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
·         अपंगता के लिए दिया गया प्रमाण पत्र, आदि।
निवास प्रमाण के लिए दिए जाने वाले दस्तावेज़ (कोई एक)
  • राशनकार्ड
  • इलेक्शन आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • टेलिफोन बिल
  • पानी का बिल
  • क्रेडीट कार्ड स्टेटमेंट
  • क्रेडीट कार्ड स्टेटमेंट
  • गॅस कनेक्शन बिल
  • पेंशनर कार्ड
  • किसान पासबुक
  • गॅज़ेटेड अफसर द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  • अपंगता के लिए दिया गया प्रमाण पत्र, आदि।