क्या करें जब हम अपने कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाएँ तो / What to do when we forget our computer password

हाय फ्रेंड्स,आज मैं आपके लिए एक एसी पोस्ट लेकर आया हूँ जो आपके बहुत काम आएगी,अक्सर ऐसा होता है की हम अपने कंप्यूटर  का पासवर्ड भूल जाते है , जिस कारण से उसे login करना मुश्किल हो जाता है और एक ही इलाज रह जाता है कंप्यूटर को Format करना ,लेकिन अगर आप पहले ही अपने कंप्यूटर के लिए पासवर्ड रिसेट डिस्कतैयार कर ले तो आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है
आइए जानते है :-
पासवर्ड रिसेट डिस्क तैयार करने के लिए आपको पेनड्राइव  की आवश्यकता पड़ेगी , आप कोई भी पेनड्राइव  ले सकते है इसके बाद अपने पेनड्राइव  को कंप्यूटर  में लगाइए अब कंट्रोल पेनल को ओपन कीजिये और यूजर अकाउंट को सेलेक्ट  कीजिये यूजर अकाउंट के साइड बार में आपको क्रिएट पासवर्ड रिसेट डिस्क का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर click कीजिये यहा click करने पर आपको फॉरगॉटन पासवर्ड विज़ार्ड ओपन हो जायेगा इसे फ़ॉलो करते जाइये  एक जगह पर आपसे current user account पासवर्ड पूछा जायेगा उसको डालकर नेक्स्ट कीजिये आपकी पासवर्ड रिसेट डिस्क तैयार हो जायेगी !


अब इसका प्रयोग केसे करें-
जब आप अपने कंप्यूटर  का पासवर्ड भूल जाये तो पासवर्ड रिसेट डिस्क यानि उसी पेनड्राइव  को अपने कंप्यूटर  में लगाइए पासवर्ड window में एक बार कोई भी गलत पासवर्ड डालिए तुरंत आपको पासवर्ड window के नीचे reset पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर click कीजिये और new पासवर्ड बना लीजिये !