फेसबुक से पैसे कमाये आसान तरीको से / Make Money From Facebook With Easy Ways

नमस्कार दोस्तों , आप सभी के लिए आज जो में पोस्ट लेकर आया हूँ वो बहुत रोचक है जिसका टाइटल तो आपने पढ़ ही लिया होगा की फेसबुक से पैसे कमाये आसान तरीको से आप को पढ़कर थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप को ज्यादा कुछ नहीं करना है आप निचे दी गई पूरी जानकारी पढ़ें व उसका अनुसरण करें ...


फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है जंहा पर हर देश के लोग है और बिज़नस करनेके लिए फेसबुक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म बस इसे इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए . अगर फेसबुक पर आपका कोई पेज या ग्रुप है जिसमे बहुत सारे मेंबर है तो समझो आप उसका सही तरह से इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है .फेसबुक पर वैसे कोई भी एड्स  मोनेटाइज प्रोग्राम नहीं लेकिन आप अपने बिज़नेस की एड्स फेसबुक पर करवा सकते है लेकिन उसके लिए आपको फेसबुक को पैसे देने पड़ेंगे लेकिन यंहा हम फेसबुक से पैसे कमाने की बात करेंगे |
फेसबुक भी यू ट्यूब की तरह अपनी वीडियो पर एड दिखा कर पैसे कमाने का प्रोग्राम शुरू करना करने वाला है अभी तक यह सिर्फ एक न्यूज़ है और शायद जल्द ही यह हकीकत भी बन जाए लेकिन इसके अलावा आप फेसबुक से कैसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसकी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में दी जाएगी अगर आपके पास फेसबुक का पेज है जिस पर काफी अच्छे लाइक हैं तो आप फेसबुक की मदद से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और उसी को फॉलो करना हुआ जो कि नीचे दिए गए हैं

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
फेसबुक से पैसे हम नहीं कमा सकते लेकिन फेसबुक की मदद से हम पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके पास 3 चीज होनी चाहिए|
इस के लिए आपके पास ऐसा Page होना चाहिए जिस पर बहुत सारे लाइक और सिर्फ लिखे ही नही वो  Page  और जिसने लाइक किया है वो सब उस पर एक्टिव होने चाहिए जैसे ही आप कोई पोस्ट पेज पर डालो तो उसे बहुत सारे लोड विजिट करे|
अगर आपके पास ऐसा कोई पेज नहीं तो भी कोई बात नहीं आप एक ऐसा ग्रुप क्रिएट करे जिस में मेंबर एक्टिव रहे चाहे वो ग्रुपकिसी भी तरह का हो .ग्रुप बनाने का एक फायदा ये भी है की आप ग्रुप में किसी को भी ऐड कर सकते है लेकिन पेज को हम किसी से Like नहीं करवा सकते है|
अब अगर आपके पास ग्रुप भी नहीं है और पेज भी नहीं है तो आप अपनी फेसबुक ID में फ्रेंड्स ऐड कर सकते है लेकिन इसकी लिमिट है आप सिर्फ 5000 फ्रेंड्स तक ही ऐड कर सकते है अब इन तीनो में से एक चीज आपके पास होनी चाहिए तब आप पैसे Earn कर सकते है|

फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके



  • Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए फेसबुक सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है ,अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस वाला पेज या ग्रुप है तो आप Affiliate मार्कटिंग की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
  • किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम में अकाउंट बनाये और उसके प्रोडक्ट्स को अपने पेज और ग्रुप में शेयर करे|
  • अगर कोई आपकी Affiliate ईद से प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उस पर आपको कमीशन मिलता है|
  • कमीशन रेट हर कंपनी का अलग अलग होता है|
  • Affiliate मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में Affiliate marketing के बारे में पढ़े|
ध्यान दे
 जब कोई कंपनी किसी प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट दे रही हो उसे शेयर करे उसके सेल्ल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है|

2. अपना प्रमोशन करके 
  • अगर आपका कोई बिज़नस है या कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट को अपने पेज पर शेयर करके अपना बिज़नेस बड़ा सकते|
  •  अपनी वेबसाइट पर फेसबुक का Traffic ले सकते है|
  • फेसबुक से जो ट्रैफिक आपकी वेबसाइट को मिलेगा उस से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी क्योंकि फेसबुक से ट्रैफिक आता है वो हाई क्वालिटी ट्रैफिक माना जाता है|

  • Shortlink se paise kamane ke बारे में मैंने पहले भी पोस्ट की थी उसमें शॉर्टलिंक से पैसे कमाने की पूरी जानकारी है|
  • अगर आप किसी वेबसाइट के शार्ट लिंक को अपने पेज और ग्रुप में शेयर करेंगे तो जो भी उस शार्ट लिंक पर क्लिक करेंगे उस से आपको पैसे मिलेंगे|
4. Page Groups Sell karke
  • अगर आपके पेज पर बहुत सारे एक्टिव लिखे है तो ऐसी बहुत से कंपनी जो आपका पेज बहुतासनी से खरीद लेगी|
  • और अगर ग्रुप में एक्टिव मेंबर है तो भी आप उसको सेल्ल करके पैसे कमा सकते है|
  • इसके लिए आपके पेज या ग्रुप में कम से कम 10000 ऑडियंस होनी चाहिए|
5. Like Share Comment Se 
सुन ने में थोड़ा अजीब सा लगेगा लेकिन ऐसी बहुत सी कंपनी जो आपको सिर्फ लाइक कमेंट और शेयर करने का अच्छा पैसा दे सकती सिर्फ आपको उनकी कंपनी को ज्वाइन करना है और जैसे वो कहे वैसे ही लाइक कमेंट शेयर करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है|
तो ये आसान  तरीके है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ इंटरनेट और फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते है अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना न भूले..साथ ही हमारे फेसबुक Page को भी Like करें |