माचिस की तीलियों से खेलें गणित का मनोरंजक खेल / Playing Matches with the Pleasure of Mathematics


प्रिय पाठकों आज मैं आपके लिए लाया हूं माचिस की तीलियों से खेले जाने वाला एक ऐसा खेल जो खास तौर से उनका मन लुभाएगा जो गणित को अपना सबसे अच्छा विषय समझते हैं।

इस खेल को खेलने के लिए क्या चाहिए
माचिस की आठ तीलियां और आपका तेज तरार दिमाग बस काफी है और कुछ नहीं चाहिए।

आओ शुरू करें
सबसे पहले माचिस की आठ तीलियां लेकर उन्हें कुछ इस तरह से लगाएं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है



तीलियों के माध्यम से बनने वाले इस चित्र को ध्यान से देखें आपने इन आठ तीलियों के माध्यम से गणित का एक समीकरण बनाया है 1 + 1 = 11 यानि एक $ एक बराबर ग्यारह  जो कि गलत है। अगर आप इनको रोमन संख्या मानोगे यानि  एक $ एक बराबर दो  तो ये सही भी लगेगा। लेकिन आपको इसे रोमन में नहीं पढना है। इसलिए ये समीकरण गलत है।
अब इस गलत समीकरण को सही करना है और ये कार्य करते वक्त कौनसी बात ध्यान में रखनी है इनका वर्णन मैं नीचे दे रहा हूं -
ध्यान में रखने वाली बातें
1        आपके द्वारा बनाए गए समीकरण को यदि हल किया जाए तो उसका उत्तर 130 ही आना चाहिए।
2        आप इन आठ तीलियों में से किसी भी एक तीली को ही उठाकर इधर उधर रख सकते हो।
3        आप उस एक तीली के माध्यम से कोई भी अंकीय चिन्ह या अंक बना सकते हो लेकिन वह सपष्ट होना जरूरी है।
4        इस समीकरण को रोमन में नहीं पढा जाएगा।




चलो देखते हैं कैसे होगा


एक छोटा सा परिवर्तन जो बहुत सरल और मजेदार है। जिन तीलियों से बराबर का चिन्ह बन रहा है उसमें से उपर वाली एक तीलि को उठाना है और जहां प्लस का चिन्ह है उसके साथ ऐसे लगाना है जिससे कि वह प्लस का चिन्ह 4 चार बन जाए आप इस चित्र के माध्यम से इसे बहुत ही आसानी से समझ सकते हो -


अब आप ध्यान से देखेंगे तो जो समीकरण बना है वह है 141 & 11 और यदि इसको हल किया जाए तो 130 प्राप्त होता है जो कि सभी शर्तो को ध्यान में रखकर प्राप्त किया गया है। क्यों है ना मजेदार।


हाय डियर्स,गजब ज्ञान में दी जाने वाली जानकारियां यदि आपको अच्छी लगी हों तो ये कार्य जरूर करें
1.गजब ज्ञान को ज्वाइन करें ताकि इसकी हर पोस्ट को आप इमेल 
  पर प्राप्त कर सको।
2.गजब ज्ञान के इस लिंक को अपनी फेसबुक में शेयर करें।
   www.gajabgyan.blogspot.com
3.फेसबुक के सर्च बॉक्स मे gajabgyan लिखकर सर्च करें और
  इस साइट के पेज को लाइक करें ताकि गजब ज्ञान की हर पोस्ट
  आप अपनी फेसबुक पर पढ़ सकें।