अब कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपका फ़ोन नही चला पायेगा जाने कैसे / Now no one can run your phone without your consent.
हेल्लो दोस्तों , जब हम अपने घर पर या अपने दोस्तों के बीच अपना फ़ोन चला रहे होते है , तो अक्सर वे हमसे अपना फ़ोन किसी न किसी काम के लिये मांग ही लेते है लेकिन हम उन्हें अपना फ़ोन देना पसंद नही करते फिर भी हमे उन्हें अपना फ़ोन कई वजहों से देना ही पड़ता है | लेकिन अब नही , अब आपकी मर्जी के बिना कोई भीआपका फ़ोन नही चला सकेगा |
तो जाने कैसे , सबसे पहले आपको Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) पर जाना है | अब आपको सर्च इंजन पर Hide Screen लिखकर सर्च करना है |अब आपके सामने ये एप्लीकेशन खुल चुकी है आप देखगे की यह बहोत ही कम MB की एप्लीकेशन है और इसे 50 हजार लोगो ने भी डाउनलोड कर रखा है | तो अब आप इसे डाउनलोड करे , जब यह पुरी तरह से डाउनलोड हो जाये , तब आप इसे इंस्टाल करे |इंस्टाल होने के बाद आप इसे ओपन करे ,ओपन करने के बाद आपके सामने START का ऑप्शन आयेगा इस पर क्लिक करे | अब आपको अपने फ़ोन स्क्रीन पर एक Floating Icon दिखाई देगा इसका मतलब यह है की ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन में शुरू हो चुकी है |अब जब भी आप अपने फ़ोन पर कोई जरुरी काम कर रहे हो तब आप से कोई आपका फ़ोन मांगे तो आप Floating Icon पर क्लिक करे , और अपना फ़ोन उसे दे दिजिए | इससे आपका फ़ोन पुरी तरह ब्लेंक हो जायेगा और उसका स्टार्ट बटन भी काम नही करेगा तो ऐसी स्थिती में आपका फ़ोन कोई भी नही चला सकेगा |और जब आपका फ़ोन आपको वापस मिल जाये तब आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर डबल क्लिक (दो बार टच )करे , अब आपका फ़ोन वापिस शुरू हो जायेगा और आप अपने फ़ोन का उपयोग आसानी से कर पायेगे |
1 comments:
https://bit.ly/3IJhdrG