माउस उपयोग के लाजवाब ट्रिक / Excellent trick of mouse usage

प्रिय पाठकों माउस का साधारण उपयोग तो आप सब करते ही होंगे लेकिन उसके कुछ ऐसे लाजवाब और मजेदार ट्रिक हैं जिसको मैंने मेरे गजब ज्ञान में शामिल किया है ये ऐसी ट्रिक हैं जो आम लोगों को पता नहीं होती तो चलिए अब बता ही देता हूं...
1. ट्रिपल ​क्लिक
क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल ​क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा

2.लेफ्ट क्लिक
माउस के लेफ्ट  क्लिक को अगर आप किसी वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे तो पूरा वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा।

3.माउस का स्क्रॉल व्हील

इन्टरनेट का प्रयोग करते वक्त माउस के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब बंद हो जायेगा।


और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो माउस का कोई सा भी बटन दबा दें चिन्ह हट जाएगा।

अगर आप इस साइट से जुड़ना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं कि कैसे जुड़ा जाता है तो यहां क्लिक करें


अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का  हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें