इन्टरनेट उपयोग के लिए एक गजब ट्रिक

प्रिय पाठकों आप यदि इन्टरनेट का उपयोग फुल स्क्रीन में करना चाहते हैं यानि कि आपको ब्राउजर के मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन, टास्कबार आदि नहीं पसंद है तो बस एक बार की बोर्ड के F11 बटन को दबा दें आप जिस साइट का प्रयोग कर रहें हैं उसके मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन,टास्कबार सब हट जाएंगे और वो साइट आपको फुल स्क्रीन में दिखाई देने लगेगी। यदि पुन: उसी स्थिति में आना चाहते हैं तो फिर उसी बटन यानि F11 बटन को दबा दें आप उसी स्क्रीन को देखेंगे जो पहले थी। तो देर किस बात की अभी दबाएं F11 बटन और देखें मेरी साइट को फुल स्क्रीन में ...... क्यों है ना गजब ट्रिक।

अगर आप कोई ऐसी टिप्स या ट्रिक्स जानते हैं तो हमें लिख भेजिए लाइक किए जाने पर उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित कर दिया जाएगा।