Not Responding समस्या का हल / No Responding Solution to Problems

प्रिय पाठकों कई बार जब हम अपने कम्प्यूटर में कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं तो कुछ एसी प्रोब्लम सामने जाती हैं जिन ठीक करना मुस्किल होने के कारण हम परेशान हो जाते हैं ऐसी ही एक समस्या है Not Responding जिससे शायद आपका कई बार सामना करना पड़ा होगा अक्सर इस समस्या के होने पर हमारे द्वारा खोला गया कोई भी टास्क ओपन नहीं होता है और Not Responding का संदेश टाइटल बार पर दिखायी देता है और इस समस्या के समाधान के लिए आपको  अपना PC Restart करना पड़ता है जिससे आपका कार्य प्रभावित होता हैं | लेकिन आज मैं आपके लिए इस Non Responding Tasks की समस्या को ठीक करने का आसान सा तरीका लेकर आया हूं
1. सबसे पहले  CTRL+SHIFT+ESC   या   ALT+CTRL+DEL दबाकर टास्क मैनेजर खोले 

2. अब File पर क्लिक कीजिये और file में New Task (Run)  का चयन कीजिये

3. उसमें taskkill.exe/f/fi”status eq not responding” टाइप कीजिये।

अगर आपको अपना कोड याद हो तो और इस प्रोसेस को ऑटोमेटिकली करना चाहते है तो निम्न स्टेप का उपयोग करिये

1.  नोटपैड ओपन कीजिये

2.  taskkill.exe/f/fi”status eq not responding” कोड टाइप कीजिये


3. फाइल को .bat फाइल के तौर पर सेव कीजिये जब भी कोई प्रोग्राम respond ना हो तो saved file पर क्लिक कीजिये |

माउस के स्क्रोल बटन का गजब प्रयोग / Useful mouse scroll button

अगर आप डेस्कटॉप पर दिखायी देने वाले आइकन को अपनी इच्छानुसार बड़ा या छोटा करना चाहते हो तो ये सरल सा तरीका अपनाएं


की बोर्ड का कन्ट्रोल बटन दबा कर रखें तथा उसके साथ में माउस का स्क्रोल बटन आगे और पीछे स्क्रोल करे ! जब आगे स्क्रोल करोगे तो आइकन छोटे होंगें और पीछे स्क्रोल करोगे तो आइकन बड़े होंगें। क्यों है ना गजब ट्रिक.....

USB device not recognized मैसेज क्यों दिखता है? / Why does the USB device not detected message look?

प्रिय पाठकों कई बार जब आप अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव या कोई भी यू एस बी ड्राइव लगाते हो तो USB device not recognized  नाम से एक मैसेज प्रस्तुत होता है जैसा कि आप चित्र में देख रहे हो —

ऐसा क्यों होता है?
शायद आपको ये तो मालूम ही होगा कि हमारे कम्प्यूटर  के सारे कनेक्शन मदरबोर्ड में  ही होते हैं बस एक पावर केबल  जुड़ी होने की वजह से कम्प्यूटर  को बंद करने के बाद भी मदरबोर्ड एक्टिव रहता है और इसलिए सभी कनेक्शंस डिस कनेक्ट नही होते। और इस कारण से सारे कनेक्शन ऑटोमेटिकली मदरबोर्ड में री इंस्टाल नहीं होते। जिसके कारण ये एरर  आता है।

आखिर इसका क्या समाधान हो सकता है?
जब कभी भी आपको पेन ड्राइव लगाते ही ये मेसेज नजर आये तो बस एक बार पावर केबल को निकाल कर दुबारा लगा दें और कम्प्यूटर को चालू करें लें। इससे कम्प्यूटर के सारे कनेक्शन ऑटोमेटिकली मदरबोर्ड में री इंस्टाल हो जायेंगे।
और अब आपका पेन ड्राइव या यू एस बी  एकदम ठीक रूप से कार्य करेगा। 


स्क्रेच सीडी या डीवीडी से भी डाटा कॉपी करें / Copy data from scratch CD or DVD


प्रिय पाठकों, अगर आपके पास एक स्क्रेच सीडी है और उसमें आपका उपयोगी डाटा है ऐसी स्थिति में आप उसे कम्प्यूटर में कॉपी करना चाहेंगे लेकिन जैसे ही आप उसे कॉपी करेंगे तो वह सीडी या तो कम्प्यूटर में चल नहीं पाएगी या फिर कर्इ देर तो डाटा कॉपी होगा और बाद में एरर मैसेज जाएगा कि आपका डाटा कॉपी नहीं हो सकता। और इस प्रकार की समस्या केवल समस्या बनकर रह जाती है लेकिन आज मैं आपके लिए इस समस्या का निवारण लेकर आया हूं। इसके लिए बस आपको ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जो आपके बिल्कुल खराब सीडी या डीवीडी का भी डाटा कॉपी करने में सक्षम है। इतनी अच्छी विषेशता रखने वाला ये टूल मात्र 2.36 एम बी साइज का है। तो देर किस बात की इसे अभी डाउनलोड करें और कीजिए कॉपी अपने उपयोगी डाटा को स्क्रेच सीडी या डीवीडी से।
    या फिर






इमेज के रूप में लिखे टेक्स्ट को करें वर्ड में कोपी / Copy text to the image in the form of a copy in the word

आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूं जो आपके लिए बिल्कुल नयी और बहुत ही उपयोगी साबित होगी। आपने देखा होगा कि कई बार जब हम गूगल में कोई जानकारी सर्च कर रहें होते है और जानकारी हमें इमेज के रूप में मिलती है तो हम चाहते हुए भी उस जानकारी को कॉपी करके उसमें किसी तरह का थोड़ा बदलाव नहीं कर सकते लेकिन अब मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूं जिससे आप कोई भी इमेज के रूप में लिखे टेक्स्ट को काॅपी करके आप वर्ड में पेस्ट कर सकते हैं।आइ ये इसका तरीका समझते हैं। 

सबसे पहले आपको Start>All Programs>Microsoft Office>Microsoft Office One Note को ओपन करना है और इसमें वो फोटो फ़ाइल जिसके टेक्स्ट ( यानि लिखे हुए ) को आप कॉपी करना चाहते हैं उस फोटो फ़ाइल को कॉपी करके Microsoft Office One Note में पेस्ट कर दीजिए और अब इसी फोटो पर जाकर राइट क्लिक कीजिए यहाँ आपको Copy Text From Picture पर क्लिक करके उस इमेज फ़ाइल के अन्दर लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी करना है और उसे किसी भी वर्ड फ़ाइल में जाकर पेस्ट कर देना है। बस हो गया आपका काम। इस तरह आप अपने मनपसंद फोटो इमेज फाइल में लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं।
इस जानकारी पर अपने विचार ज़रूर दें।
  अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो तो समर्थक ज़रूर बने।


Security Alert एरर मैसेज को हटाने का आसान तरीका / The Easy Way to Remove Security Alert Error Message

प्रिय पाठकों, दिखाए गए चित्र के अनुसार इस Security Alert एरर मैसेज को आपने देखा ही होगा। ये मैसेज साधारणतया तब आता है जब आप अपने कम्प्यूटर में नर्इ विण्डो डालते हैं। जब आप अपने कम्प्यूटर मे फेसबुक या जीमेल के अकाउन्ट को खोलते हैं तो ये मैसेज प्रस्तुत हो जाता है और आपका अकाउन्ट खुल नहीं पाता है। और आप घबरा जाते होंगे कि कहीं मेरा अकाउन्ट बन्द तो नहीं हो गया या फिर मेरे कम्प्यूटर में वायरस तो नहीं गए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आज इसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं जो बहुत ही सरल है -
1-   सबसे पहले Start पर क्लिक करें।
2-   Control Panel पर क्लिक करें। जो विण्डो खुलेगी उसमें Date And Time का चयन करें।
3-   एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें Change date and time पर क्लिक करें और वर्तमान का समय दिनांक को भर दें और Apply पर क्लिक कर दें।

बस हो गया समाधान अब ये एरर मैसेज नही आएगा।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये  http://gajabgyan.blogspot.com/2013/12/blog-post.html