नो डिस्पले प्रोब्लम का बहुत ही सरल सा समाधान / A simple solution to no dispute problem

प्रिय पाठकों, समस्या चाहे किसी भी रूप में हो हमेशा परेशान ही करती है,क्योंकि उस समस्या को लेकर वह व्यक्ति पता नहीं क्या क्या सोचता रहता है जैसे कि कम्प्यूटर में कोई भी अगर तकनीक समस्या आ जाती है तो वह व्यक्ति ये सोचता है कि पता नहीं अब क्या होगा, कितना खर्चा लगेगा, सही हो पाएगा या नहीं, किसको दिखाना पड़ेगा वगैरह वगैरह लेकिन कई कई ऐसी परेशानियां होती है जो सुनने में तो बहुत ही मुसीबत वाली लगती है परंतु उनका समाधान इतना आसान होता है जिसका उसने अंदाजा भी नहीं लगाया था। वाकयी में उस वक्त व्यक्ति को बहुत बड़ी खुशी का एहसास होता है जब वह अपनी समस्या का कारण या उसका निजात पा लेता है। आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ ऐसी ही समस्या का समाधान लेकर आया हूं —
आओ जानें कि समस्या क्या है?
अगर आप अपने कम्प्यूटर को आॅन करते हैं तो वह आॅन हो रहा है, उसके प्रोसेसर यानी सीपीयू का फेन भी चल रहा है आपके मोनीटर या एलसीडी जो भी आप प्रयोग करते है उसमें लाइट भी ब्लिंक कर रही है परंतु उसकी स्क्रीन पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है तो इस प्रकार की प्रोब्लम को नो डिस्पले प्रोब्लम के नाम से जाना जाता है।

आओ जाने की ये समस्या क्यों  आती है  और इसके क्या उपाय है ?
साधारणतया ये प्रोब्लम आपके कम्प्यूटर में लगी रेम में डस्ट (धूल या मिट्टी के कण) लग जाने से ही होती है और रेम में डस्ट होने से कम्प्यूटर उसे डिटेक्ट नहीं कर पाता जिससे कम्प्यूटर में डिस्पले नहीं आ पाता। और हम परेशान हो जाते हैं लेकिन इसके समाधान के लिए आप अपने सिस्टम के मदरबॉर्ड पर लगी रेम को बाहर निकालें और इरेजर (रबड़ जिससे पेंसिल से लिखे अक्षर मिटाते हैं) से उसकी पिनों को साफ कर दें और पुन: वहीं लगा दें बस अब आप अपने कम्प्यूटर को चालू करें आपके कम्प्यूटर में आपको डिस्पले दिखायी दे देगा। 
(ये रेम कहां लगी होती है और कैसी दिखायी देती है इसके लिए ये चित्र देखें)

लेकिन इस उपाय के बाद भी अगर आपके कम्प्यूटर में डिस्पले नहीं आ रहा है तो इस समस्या के अन्य कारण भी हो सकते हैं जो कि निम्न है —
1. हो सकता है कि आपकी पावर सप्लाई खराब है या​नी की वह सही विधुत की आपूर्ती नहीं कर रहा है। 
2. हो सकता है कि रेम पूरी तरह से खराब हो गई है।
3. प्रोसेसर या मदरबोर्ड भी खराब हो सकता है।
और इन कारणों के समाधान के लिए आपको कम्प्यूटर सर्विस सेन्टर से सम्पर्क करना पड़ेगा।

लेकिन मैं आपको बताना चाहुंगा कि बहुत हद तक इस समस्या का कारण रेम में डस्ट भर जाना ही होता है जो कि आप बहुत ही सरलता से हटा सकते हैं।

Window 7 की ब्लेक स्क्रीन तथा this copy of window is not genuine एरर का समाधान / Window 7 black screen and this copy of window is not genuine solution

हाय डियर्स, आज आपके लिए उस समस्या का समाधान लेकर आया हूं जिसका सामना हर उस यूजर को करना पड़ता है जो कि अपने कम्प्यूटर में विण्डो सेवन प्रयोग करते हैं तो आओ जानें कि क्या है समस्या और इससे किस तरह बचा जा सकता है -
आओ जानें समस्या के लक्षण
1. अपने कम्प्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन ब्लेक हो जाना। कुछ इस तरह


2. अपने कम्प्यूटर में डेस्कटॉप स्क्रीन के दांए तरफ नीचे कोने में This copy of window is not genuine एरर प्रस्तुत होना। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हो —

3. कम्प्यूटर को चालू करते वक्त बीच में Window Activation डायलॉग बॉक्स प्रस्तुत होना जो कि ऐसा दिखार्इ देता है।

4. और जब कभी भी आप इन्टरनेट से कनेक्ट होते हैं तो स्वत: ही विण्डो अपडेट होना इत्यादि।

आओ जानें कि ये समस्या क्यों आती है

इस समस्या के आने के जो मुख्य कारण है वो निम्नलिखित हैं —
1. कम्प्यूटर को फोरमेट करते वक्त उसमें पायरेटेड विण्डो (जो ओरिजनल विण्डो नहीं होती) को इन्सटॉल कर देना।
2. विण्डो इन्सटॉल करते वक्त उसमें Install update automatically  option को चालू छोड़ देना।

अब जानते हैं इस समस्या का समाधान

1. सबसे पहले Start बटन पर क्लिक करें।
2. लिस्ट में दिए गए सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें जो लिस्ट खुलेगी उसमें cmd ऑप्शन पर राइट क्लिक करें तथा Run as administrator का चयन करें।

3. चित्रानुसार एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें Yes बटन पर क्लिक करें।

4. तब आपके सामने डॉस मोड स्क्रीन खुलेगी जिसमें slmgr –rearm टाइप करें और एन्टर बटन दबा दें। जैसा कि चित्र में बताया गया है

5. निम्न चित्रानुसार एक डायलॉग खुलेगा जिसमें कमांड के सफलतापूर्वक पूर्ण होने का संदेश प्राप्त होगा —
 
6. बस हो गया काम अब अपने कम्प्यूटर को दो बार रिस्टार्ट कर लें।
आप देखेंगे कि अब आपने अपने कम्प्यूटर से वो ब्लेक स्क्रीन और दांये तरफ दिखने वाले उस संदेश को हटा लिया है।
फिर भी यदि आपके कम्प्यूटर से ये समस्या नहीं हट रही है तो इसका एक समाधान और भी है जो फिर कभी आगे की पोस्ट में बताउंगा। वैसे आप मुझसे इस इमेल पर सम्पर्क कर सकते हैं gajabgyan@gmail.com

कप्यूटर को रिस्टार्ट करने की आवश्यकता नहीं / No need to restart the computer

जी हां कई बार हम अपने कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर या सेटिंग से संबंधित कोई भी बदलाव करते हैं तो हमें अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने की जरूरत होती है और इसमें हमारे समय के व्यर्थ जाने के साथ साथ कम्पयूटर में जो काम कर रहे होते हैं वो भी बीच में रह जाता है लेकिन आज मैं आपके लिए जो जानकारी लेकर ​आया हूं उससे इस रिस्टार्ट प्रक्रिया को लगभग पचास प्रतिशत तक बंद कर सकते हो। सिस्टम को रिस्टार्ट जब किया जाता है तो वह रजिस्ट्री को पुन: लोड करता है और ये काम हम उसे बिना रिस्टार्ट किए भी कर सकते हैं इसके लिए निम्न स्टेप अपनाने होंगे —
1. सबसे पहले की बोर्ड से Ctrl+Alt+Delete बटन को एक साथ दबाकर टास्क मैनेजर खोलें व Processes टैब पर क्लिक करें
2. एक लिस्ट खुलेगी उसमें explorer.exe को खोजें तथा उस पर एक बार क्लिक करके नीचे दिए गए End Process बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रक्रिया से आपके डेस्कटॉप के सारे आइकन व टास्क बार गाएब हो जाएंगे।
3. अब आप एक बार फिर Ctrl+Alt+Delete बटन को एक साथ दबाकर टास्क मैनेजर में खोलें और application टैब को सलेक्ट करें तथा नीचे दिए गए new task पर क्लिक करें।
4. एक विण्डो खुलेगी उसमें explorer.exe टाइप करें और इंटर बटन दबा दें इससे आपकी रजिस्ट्री दुबारा लोड हो जाएगी।

 अब आपको अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की प्रत्येक नई जानकारी मुझे फेसबुक पर मिलती रहे तो यहां क्लिक करके गजब ज्ञान के इस पेज को लाइक करें

हिन्दी सॉफ्टवेयर की सीडी अपने घर मंगाएं बिलकुल फ्री / Hindi Software's CD Find Your Home Absolutely Free

प्रिय पाठकों, इन्टरनेट जगत जानकारी का एक ऐसा विशाल भण्डार है जहां पर हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा मिलता ही है, आज मुझे एक ऐसी जानकारी मिली है जो उनके लिए बहुत ही उपयोगी है जो अपनी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी से प्रेम करते हैं, जी हां अगर आप चाहते हो कि  हिन्दी सॉफ्टवेयर की सीडी आपको अपने घर बैठे मिल जाए वो भीमुफ्त में तो अब ऐसा संभव है जो कि Technology for Development of Indian Languages (टी डी आई एल) ने करके दिखाया है।
विशेषताएं
1. इस सीडी में निम्नलिखित हिन्दी सॉफ्टवेयर और उपकरण शामिल है -
•           हिंदी फॉण्ट
•           हिंदी मैसेंजर
•           हिंदी शब्दकोश
•           हिंदी ट्रांसलिटरेशन
•           हिंदी सी आर
•           हिंदी कोड परिवर्तक
•           हिंदी -मेल क्लायंट
•           हिंदी ओपन ऑफ़िस
•           हिंदी वर्तनी संशोधक
•           हिंदी शब्द-संसाधक
•           हिंदी मोजिला फायरफोक्स ब्राउज़र
2. इस सीडी को मंगाने के लिए आप घर बैठे ही आर्डर कर सकते हो।
3. अगर आप भारत से बाहर भी हैं तो इसे बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हो।
4. इस सीडी को मंगाने के लिए पहले आपको निम्न पते पर रजिस्टर होना पड़ेगा-
 बस एक बार रजिस्टर करने के बाद आप अपने घर से ही सीडी मंगवानेके लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं और कुछ दिनों बाद सीडी आप के घर पर बिल्कुल मुफ्त पहुँच जायेगी।

5.अगर आपको इन सॉफ्टवेयर की अभी आवश्यकता है मेरा मतलब है कि यदि आप इन्तजार नहीं कर सकते तो इनको यहां से डाउनलॉड भी कर सकते हो।

यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की प्रत्येक नई जानकारी मुझे फेसबुक पर मिलती रहे तो यहां क्लिक करके गजब ज्ञान के इस पेज को लाइक करें

पेनड्राइव को बना सकते हैं रेम / Can create pendrive ram


प्रिय पाठकों, आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूं जिसको जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ये एक ऐसी जानकारी है जिसका नॉलेज बहुत ही कम लोगों को होता है। क्या आपको पता है कि जनरल उपयोग में आने वाले Pendrive को कम्प्यूटर में RAM की तरह उपयोग में लिया जा सकता है। ये तो आपको पता ही होगा कि कम्प्यूटर की स्पीड सबसे ज्यादा उसमें लगाई जाने वाली RAM की क्षमता पर निर्भर करती है यदि हमारे कम्प्यूटर में RAM की साइज बहुत ही कम है तो हमारा कम्प्यूटर धीरे चलेगा। ऐसी स्थिति में यदि हम एक्स्ट्रा RAM खरीदेंगे तो कम से कम 1000 से 1500 रूपये तक खर्च हो जाएंगे लकिन अगर आप अपने Pendrive को RAM बनाना जानते हो तो आपका ये काम बहुत आसान हो जाएगा।
आओ जानें इसके फायदे
1. कम्प्यूटर की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है।
2. रेम की क्षमता बढ़ाने के लिए अलग से खर्चा नहीं करना पड़ता।
3. अगर पेनड्राइव की क्षमता ज्यादा है तो उसे साधारण उपयोग तथा रेम दोनों के लिए प्रयोग ले सकते हैं।
आओ जानते है कि कैसे बनाया जाता है पेनड्राइव को रेम
1. सबसे पहले अपने Computer के USB पोर्ट में अपनी pen drive लगाइये !   (पेनड्राइव कम से कम 2 जीबी का हो तो अच्छा रहेगा)
2. अब My Computer के आइकन पर जाकर Right click कीजिये। और Properties विकल्प पर क्लिक कीजिये।
  3. एक विण्डो ओपन होगी इसमें Advanced System Settings पर क्लिक करें। (यदि आप विण्डोज xp यूज करते हैं तो Advanced tab पर क्लिक करना होगा) 
4. अब Advance Tab पर क्लिक कर Settings बटन पर क्लिक कीजिये।
 
5. Performance Option विण्डो खुलेगी जिसमें Advanced tab पर क्लिक कीजिये। और Virtual memory के अन्दर दिये गए Change बटन पर क्लिक कीजिये।
6. तब एक विण्डो खुलेगी जिसमें Automatically manage paging file size for all drives पर टिक (चैकमार्क) अगर लग रहा हो तो इसे हटा दीजिये। अब अपनी pendrive को दी गयी लिस्ट में से सलैक्ट कीजिये। (जैसे कि मैंने अपनी पैनड्राइव को चुना है) अब custom size पर क्लिक कीजिये और वैल्यू दीजिए जो कि आपकी pendrive के खाली स्पेस के अनुसार दे सकते हो। अब सैट बटन पर क्लिक करके ओके बटन ​पर क्लिक करें। (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।)

7. आपको एक मैसेज प्राप्त​ होगा जिसमें ओके पर क्लिक करें।
 
8. अब एक मैसेज और प्रस्तुत होगा जिसमें Restart Now बटन पर क्लिक करें।

अब आपका कम्प्यूटर जब पुन: चालू होगा तो आपका पेनड्राइव रेम की तरह काम करेगा और सिस्टम की स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा। 
Note - ध्यान रहे कम्प्यूटर जब रिस्टार्ट हो रहा हो तो पेनड्राइव कम्प्यूटर में लगा हुआ होना जरूरी है।

अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो प्लीज कमेन्ट के द्वारा अपने विचार जरूर बताएं।
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें 

कम्प्यूटर की स्पीड सुपर फास्ट बिना किसी सॉफ्टवेयर के / Computer Speed Super Fast without any software

कम्पयूटर की स्पीड को लेकर हर इंसान परेशान होता है लेकिन करे भी क्या वह ये सोचने लगता है कि मेरा कम्प्यूटर शायद सस्ता है इसलिए ये धीरे चल रहा है परंतु फिर भी आप अपने कम्प्यूटर की स्पीड में बहुत परिवर्तन ला सकते हो मेरी इस ट्रिक से जिसके लिए आपको अलग से किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होगी, बस अपने कम्प्यूटर में ये स्टेप अपनाएं —

1. सबसे पहले My computer पर राईट क्लिक करके Properties पर जाएँ।
2. प्रोपर्टीज में System Properties Window में  Advanced teb पर जाएँ।
3. फिर  Performance की Settings फिर Performance Options Window में Visual Effects teb पर जाएँ।
4. यहाँ आपको Adjust For Best Performance पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही नीचे के लिस्ट बॉक्स के सभी निशान हट जायेंगे।
5. अब Visual Effects पर क्लिक करें। और सबसे नीचे वाले तीन Options पर माउस के जरिये राईट का निशान लगा दें और Apply कर Ok कर दें।
6. फिर My computer के  C drive को ओपन करके Windows फोल्डर में जाएँ और  Temp फोल्डर को ओपन करें। Temp फोल्डर में मौजूद सभी फाइल्स को Delete कर दें।
7. और अपने कंप्यूटर को Restart करके कंप्यूटर की स्पीड में फर्क देख लें।
उम्मीद है की पहले से ज्यादा आपके कंप्यूटर की फ़ास्ट और तेज स्पीड आपको मिलेगी।

ये ट्रिक आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें अपने विचार अवगत करवाएं।
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।

गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें  http://gajabgyan.blogspot.com/2013/12/blog-post.html

अप्रेल फूल बनाने के 10 तरीके / 10 Ways to Make April Flower



प्रिय पाठकों, आज एक अप्रेल है जिसे भारत में अप्रेल फूल दिवस तथा विदेशों में ''फूल डे'' के नाम से जाना जाता है। और आज जब सुबह सुबह मैं पत्रिका.कोम पर विजिट कर रहा था तो मुझे अप्रेल फूल बनाने के ये 10 तरीके पढने को मिले जिनको  पढ़ने के लिए मुझे अलग अलग दस लिंक पर क्लिक करना पड़ा जो आपको मेरी साइट में  केवल एक ही  वेब पेज पर उपलब्ध करवा रहा हूं ....ताकि  आप जैसे हर पाठक इसे पढ सके तो चलो पढ़ो  और अगर जिगर हिम्मत वाला है तो आजमाओ भी.. 

1. वाह! क्या ऑफर आया है 
यह ट्रिक खेलने के लिए आवश्यक है कि जिसे आप अप्रेल फूल बनाना चाहते हैं वह आपका नजदीकी दोस्त हो। किसी भी बहाने से उसका मोबाइल लेकर अपने नाम से सेव नंबर का नाम बदल दें। नया नाम किसी भी कम्पनी के नाम से रख दें और कुछ देर बाद अपने मोबाइल नंबर से लुभावने ऑफर भेंजे। अगर आपके फ्रेंड को आपके नंबर याद नहीं हैं तो इस ट्रिक का भरपूर मजा आएगा। उदाहरण के लिए आप दोस्त के फोन में दर्ज आपके कांटेट नेम को मोबाइल कम्पनी का नाम दे दें और फ्री रिचार्ज और फ्री इंटरनेट डाटा का मैसेज भेंजे। फिर देखिए मजा। चेतावनी:-मोबाइल के कीड़े जैसे दोस्तों के साथ ट्राई ना करें, आप तुरंत पकड़े जाएंगे। अनजान लोगों के फोन में छेड़छाड़ करने पर मुसीबत और बेइज्जती फ्री में मिलेगी।

2. ये कहां से आया, डरा दिया
ये सबसे ज्यादा भौंचक्का करने वाली ट्रिक है। आपके सहकर्मी, परिवार या फिर कॉलेज फ्रेंड्स के साथ यह ट्रिक ट्राई की जा सकती है। अपने सहकर्मी के केबिन में उसके ऑफिस आने से पहले गैस वाले बड़े गुब्बारे भर दें। काले रंग के गुब्बारे हों तो और मजा ले सकते हैं। जैसे ही आपका सहकर्मी अपने केबिन का दरवाजा खोलेगा, उसकी आंखे चौड़ी हो जाएंगी और सांसे फूलने लगेगी। जब तक वह माजरा समझेगा, अप्रेल फूल बनने का टैग लग चुका होगा।चेतावनी:- अपने सीनियर या बढ़े बुजुर्गो के साथ ट्राई नहीं करें। कमजोर दिल वालों से तो बिल्कुल नहीं। यह ट्रिक करने के बाद अपने सहकर्मी को ईजी होने में मदद करें।

3. साबुन कल तक तो सही था
यह बच्चों वाली ट्रिक जरूर है पर हल्का-फुल्का फन करने के लिए काफी है। परिवार के बॉथरूम में रखे नहाने के साबुन को कलर कर दें। वॉटर कलर इसमें सही तरीके से मैच करेंगे। जैसे ही आपके परिवार का सदस्य सबसे पहले इस साबुन को ट्राई करेगा, तो होली की याद आ जाएगी। चेतावनी:- परिवार के बड़े सदस्यों के साथ यह खेल बिल्कुल नहीं खेलें। मार भी पड़ सकती है और उनके कपड़े धोने की सजा भी मिल सकती है

4. पंखे ने ये क्या उगला
इस ट्रिक को खेलने के लिए मेहनत ज्यादा है, लेकिन इसका रिजल्ट भी उतना ही शानदार। गर्मियों का समय है और पंखे का इस्तेमाल शुरू हो गया है। बस पंखा चालू करने के थोड़े समय पहले पंखुडियों पर टैलकम पाउडर बिखेर दें। जैसे ही कोई पंखा ऑन करेगा, उसका मुंह लाल-पीला नहीं, सफेद हो जाएगा। ठहाके आपके और नहाने की जरूरत दूसरों को। चेतावनी:- घर के बड़ो से यह ट्रिक नहीं खेले, भारी पड़ सकता है। कमरे में रखा बाकी सामान भी पाउडर में गंदा हो सकता है।

5. अब इसे क्या हुआ 
आपके परिवारजनों को माथा पीटने के लिए मजबूर किया जा सकता है इस ट्रिक से। बस आपको अपने घर के टीवी के रिमोट को निशाना बनाना है। रिमोट के सेंसर वाले हिस्से पर पतली ट्रांसपरेंट टेप चिपका दें। टेप इस तरह से चिपकाएं कि पता ना लगे। बस इसके बाद जैसे ही कोई टीवी ऑन करेगा, आपका फन टाइम शुरू हो जाएगा। जब तक वे बेहद परेशान ना हो जाएं, ना बताएं कि माजरा क्या है। चेतावनी:- किसी के फेवरेट टीवी शो के समय ऎसा नहीं करें, वरना मामला बिगड़ सकता है

6. फेसबुक पर नहीं अब रियलिटी में करें फ्रेंड्स को टैग 
फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को टैग करने में आपको शायद इतना मजा नहीं आएगा जितना हकीकत में उन्हें टैग करने में आएगा। बस एक कागज पर डार्क कलर से आपको कोई फनी टैक्स्ट लिखना है। जैसे कि "आई एम ए फूल", "डोंट डीस्टर्ब मी", "आई एम फ्री" या फिर जो आपको ज्यादा फनी लगे। इस टैक्स्ट लिखे हुए कागज को चिपका दीजिए अपने फ्रेंड की पीठ पर। जब अन्य लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें समझने में देर नहीं लगेगी कि, वो अप्रेल फूल बनाया गया है। चेतावनी:- अभद्र टैग नहीं लगाएं। किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने की चेष्ठा तो कतई नहीं करें। बस फन हो जाए और टैग किए फ्रेंड को भी मजा आए।

7. ऑन सेल
थोड़ा सा हार्डकोर फन करना हो तो यह तरकीब बेहद काम की है। बस आपको अपने मित्र के घर के सामने बोर्ड लगाना है कि "यह मकान बिकाऊ है"। बस फिर देखिए कैसी विचित्र परिस्थिति सामने आती है आपके मित्र के लिए।चेतावनी:- गुस्सैल और सनकी लोगों से यह के साथ यह ट्रिक खेली तो शामत आ सकती है। दोस्ती टूटेगी सो अलग। इसलिए संभलकर करें ये अप्रेल फूल ट्रिक।

8.हिल भी नहीं पा रहे, क्या हुआ 
ऎसी ट्रिक सिर्फ अपने खास दोस्तों के साथ ही की जा सकती है। कॉलेज हो या ऑफिस, इसे आपने कभी ना कभी किया ही होगा। आपका मित्र जिस कुर्सी पर बैठता है, उस कुर्सी से उसके पेंट के बक्ल्स को धागे से बांध दें। जब वह कुर्सी से उठने की कोशिश करेगा, तो देखने लायक नजारा होगा। चेतावनी:- सावधानी बेहद जरूरी। अगर दोस्त को भी हंसी आई तो बेहतर, वरना उसके गुस्से का सामना करने को तैयार रहिए

9.सीट पर बैठते ही ये क्या हुआ 
आपके सहकर्मी के ऑफिस आने के पहले सीट के नीचे एक भोंपू लगा दें। सीट को इस तरह रखें कि भोंपू दिखाई नहीं दे। जैसे ही वह अपने सीट पर आसान लगाएंगे, भोंपू जोर से आवाज करेगा और आप सहित सभी सहकर्मियों की हंसी रोके नहीं रूकेगी। जबकि जिसकी सीट पर भोंपू लगाया गया होगा, उसकी हालत देखने लायक होगी। चेतावनी:- हंसी मजाक को उसी रूप में लेने वाले के साथ ही ट्राई करें। बॉस के साथ ट्राई किया तो जॉब जाने का खतरा है। बी कैयरफुल।

10. पैसों का लालच
यह ट्रिक फुटपाथ, सड़क या ऎसी जगह की जा सकती है जहां किसी को शक ना हो कि सिक्का या नोट आया कहां से। फुटपाथ के साइड या बीचोंबीच सिक्के को फेवीक्विक या ऎसे ही किसी गम से चिपका दें। उसके थोड़ी ही दूर या घर में छिपकर आगे का नजारा देखे। लोग सबकी नजरें बचाकर उसे उठाने की कोशिश करेंगे। जब सिक्का जगह नहीं छोड़ेगा, तो जो नजारा बनेगा वो देखने लायक होगा। ऎसा ही ट्रिक नोट के साथ की जा सकती है। पर नोट को धागे से बांधना होगा और जैसे ही कोई उसे उठाए बस हल्के से खींचना होगा। और देखिए नोट उठाने वाले की हालत। चेतावनी:-अनजान लोगों के साथ ट्राई नहीं करें। यह ट्रिक केवल मजाक करने तक उचित है, मामला गंभीर बनें ऎसी हरकत ना करें

इन तरीकों पर अपना कमेन्ट जरूर दें।