Window 7 की ब्लेक स्क्रीन तथा this copy of window is not genuine एरर का समाधान / Window 7 black screen and this copy of window is not genuine solution

हाय डियर्स, आज आपके लिए उस समस्या का समाधान लेकर आया हूं जिसका सामना हर उस यूजर को करना पड़ता है जो कि अपने कम्प्यूटर में विण्डो सेवन प्रयोग करते हैं तो आओ जानें कि क्या है समस्या और इससे किस तरह बचा जा सकता है -
आओ जानें समस्या के लक्षण
1. अपने कम्प्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन ब्लेक हो जाना। कुछ इस तरह


2. अपने कम्प्यूटर में डेस्कटॉप स्क्रीन के दांए तरफ नीचे कोने में This copy of window is not genuine एरर प्रस्तुत होना। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हो —

3. कम्प्यूटर को चालू करते वक्त बीच में Window Activation डायलॉग बॉक्स प्रस्तुत होना जो कि ऐसा दिखार्इ देता है।

4. और जब कभी भी आप इन्टरनेट से कनेक्ट होते हैं तो स्वत: ही विण्डो अपडेट होना इत्यादि।

आओ जानें कि ये समस्या क्यों आती है

इस समस्या के आने के जो मुख्य कारण है वो निम्नलिखित हैं —
1. कम्प्यूटर को फोरमेट करते वक्त उसमें पायरेटेड विण्डो (जो ओरिजनल विण्डो नहीं होती) को इन्सटॉल कर देना।
2. विण्डो इन्सटॉल करते वक्त उसमें Install update automatically  option को चालू छोड़ देना।

अब जानते हैं इस समस्या का समाधान

1. सबसे पहले Start बटन पर क्लिक करें।
2. लिस्ट में दिए गए सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें जो लिस्ट खुलेगी उसमें cmd ऑप्शन पर राइट क्लिक करें तथा Run as administrator का चयन करें।

3. चित्रानुसार एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें Yes बटन पर क्लिक करें।

4. तब आपके सामने डॉस मोड स्क्रीन खुलेगी जिसमें slmgr –rearm टाइप करें और एन्टर बटन दबा दें। जैसा कि चित्र में बताया गया है

5. निम्न चित्रानुसार एक डायलॉग खुलेगा जिसमें कमांड के सफलतापूर्वक पूर्ण होने का संदेश प्राप्त होगा —
 
6. बस हो गया काम अब अपने कम्प्यूटर को दो बार रिस्टार्ट कर लें।
आप देखेंगे कि अब आपने अपने कम्प्यूटर से वो ब्लेक स्क्रीन और दांये तरफ दिखने वाले उस संदेश को हटा लिया है।
फिर भी यदि आपके कम्प्यूटर से ये समस्या नहीं हट रही है तो इसका एक समाधान और भी है जो फिर कभी आगे की पोस्ट में बताउंगा। वैसे आप मुझसे इस इमेल पर सम्पर्क कर सकते हैं gajabgyan@gmail.com