कप्यूटर को रिस्टार्ट करने की आवश्यकता नहीं / No need to restart the computer

जी हां कई बार हम अपने कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर या सेटिंग से संबंधित कोई भी बदलाव करते हैं तो हमें अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने की जरूरत होती है और इसमें हमारे समय के व्यर्थ जाने के साथ साथ कम्पयूटर में जो काम कर रहे होते हैं वो भी बीच में रह जाता है लेकिन आज मैं आपके लिए जो जानकारी लेकर ​आया हूं उससे इस रिस्टार्ट प्रक्रिया को लगभग पचास प्रतिशत तक बंद कर सकते हो। सिस्टम को रिस्टार्ट जब किया जाता है तो वह रजिस्ट्री को पुन: लोड करता है और ये काम हम उसे बिना रिस्टार्ट किए भी कर सकते हैं इसके लिए निम्न स्टेप अपनाने होंगे —
1. सबसे पहले की बोर्ड से Ctrl+Alt+Delete बटन को एक साथ दबाकर टास्क मैनेजर खोलें व Processes टैब पर क्लिक करें
2. एक लिस्ट खुलेगी उसमें explorer.exe को खोजें तथा उस पर एक बार क्लिक करके नीचे दिए गए End Process बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रक्रिया से आपके डेस्कटॉप के सारे आइकन व टास्क बार गाएब हो जाएंगे।
3. अब आप एक बार फिर Ctrl+Alt+Delete बटन को एक साथ दबाकर टास्क मैनेजर में खोलें और application टैब को सलेक्ट करें तथा नीचे दिए गए new task पर क्लिक करें।
4. एक विण्डो खुलेगी उसमें explorer.exe टाइप करें और इंटर बटन दबा दें इससे आपकी रजिस्ट्री दुबारा लोड हो जाएगी।

 अब आपको अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की प्रत्येक नई जानकारी मुझे फेसबुक पर मिलती रहे तो यहां क्लिक करके गजब ज्ञान के इस पेज को लाइक करें