Security Alert एरर मैसेज को हटाने का आसान तरीका / The Easy Way to Remove Security Alert Error Message

प्रिय पाठकों, दिखाए गए चित्र के अनुसार इस Security Alert एरर मैसेज को आपने देखा ही होगा। ये मैसेज साधारणतया तब आता है जब आप अपने कम्प्यूटर में नर्इ विण्डो डालते हैं। जब आप अपने कम्प्यूटर मे फेसबुक या जीमेल के अकाउन्ट को खोलते हैं तो ये मैसेज प्रस्तुत हो जाता है और आपका अकाउन्ट खुल नहीं पाता है। और आप घबरा जाते होंगे कि कहीं मेरा अकाउन्ट बन्द तो नहीं हो गया या फिर मेरे कम्प्यूटर में वायरस तो नहीं गए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आज इसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं जो बहुत ही सरल है -
1-   सबसे पहले Start पर क्लिक करें।
2-   Control Panel पर क्लिक करें। जो विण्डो खुलेगी उसमें Date And Time का चयन करें।
3-   एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें Change date and time पर क्लिक करें और वर्तमान का समय दिनांक को भर दें और Apply पर क्लिक कर दें।

बस हो गया समाधान अब ये एरर मैसेज नही आएगा।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये  http://gajabgyan.blogspot.com/2013/12/blog-post.html