Con नाम का फोल्डर बनाने का सबसे सरल तरीका

प्रिय पाठकों क्या आपको पता है क्या कि हम अपने कम्प्यूटर में Con नाम का फोल्डर नहीं बना सकते अगर यकीन नहीं है तो एक बार ये अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जरूर करके देखें। आप ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे। वैसे तो मैंने इस विषय पर पहले भी एक पोस्ट लिखी थी परंतु उसमें जो तरीका था वो बहुत बड़ा और हार्ड था तथा उसकी एक कमी भी थी कि उस फोल्डर का उपयोग आप उस तरीके से नहीं कर सकते थे जैसे कि एक साधारण फोल्डर का करते हो लेकिन आज मैं आपको इस फोल्डर को बनाने का बहुत ही सरल तरीका बता रहा हूं जिसका उपयोग भी आप ठीक वैसे ही कर सकते हो जैसे कि अन्य फोल्डर का करते हो। बस अपनाइए ये सरल सा तरीका —
सबसे पहले एक नया फोल्डर बनाकर उसका नाम Con टाइप करें और Alt+255  दबा कर Enter बटन दबा दें बस आपका काम हो गया अब Con नाम का फोल्डर बनकर तैयार है।