अपने डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित रखें

दोस्तों आपको ये तो मालूम ही होगा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में मनुष्य के पास ऐसे बहुत से डाटा या सूचना होते हैं जो वह भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहता है जिसके लिए वह विभिन्न प्रकार के सोर्स अपनाता है जैसे हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, सीडी इत्यादि लेकिन इन सभी सोर्स में डाटा के नष्ट होने की संभावना बनी रहती है अत: आज मैं आपके लिए ऐसी सुविधा लाया हूं जिसका उपयोग करके आप अपना पर्सनल डाटा इन्टरनेट पर ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हो जहां हम अपने डाटा को वायरस से बचाने के साथ साथ उसे आसानी से प्राप्त भी कर सकते हैं। चलो अब मैं आपको उस सुविधा का प्रयोग कैसे करना है ये बता ही देता हूं इसके लिए आपको इन वेब साइटस् में अपनी इच्छानुसार किसी भी साइट को ओपन करना है और दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने डाटा को सुरक्षित करना है —

माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव : - 5GB फ्री स्पेस

एड्राइव : - 50 GB फ्री स्पेस

बाक्स डाट नेट : - 1 GB फ्री स्पेस

माजी होम : - 2 GB फ्री स्पेस

अन्य विकल्प -






इस जानकारी पर अपने विचार जरूर देवें। 
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो तो समर्थक जरूर बनें।