अनेक दोस्तों के लिए एक चैट बॉक्स

फेसबुक का उपयोग तो आजकल सामान्य हो गया है अगर कोई अनजान व्यक्ति भी अगर इन्टरनेट चलाने की शुरूवात करता तो वह सबसे पहले फेसबुक का प्रयोग ही जल्दी सीखता है और फेसबुक में चेट का उपयोग तो फिर होना है ही लेकिन कई बार हम बुहुत सारे दोस्तों के साथ एक साथ चेट करना चाहते हैं तो हमें या तो ग्रुप बनाकर चेट करते हैं लेकिन आज मैं आपके सामने एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप दो या दो से अधिक दोस्तों के सा​थ चेट करना चाहते हो तथा सभी दोस्तों को एक ही संदेश भेजना हो तो इस प्र​क्रिया को अपनाना —
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करें।
2. आन लाइन दोस्तों में किसी एक के लिए चैट बॉक्स खोलें।
3. ऊपर आ रहे तीन चिन्हों में से गीयर्स चिह्न में जो कि स्टार  
   जैसा दिखाई देता है उस पर क्लिक कर दें।
4. और अब Add friends to chat पर क्लिक करे. और उन दोस्तों को चिह्नित करें जिनके सा​थ ग्रुप चैटिंग करना चाहते हो।
बस हो गया काम अब आप जैसे ही संदेश भेजेंगे वो उन सभी के पास पहुंचेगा जिनको आपने चिन्हित किया था।
इस जानकारी पर अपने विचार जरूर देवें।
  
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें  

प्रिय पाठकों आपसे अनुरोध है कि अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। 
 अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें