गुगल की जगह अपना नाम / Google place your name


प्रिय पाठकों नमस्कार। बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा के कारण कई दिनों से ब्लॉग की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाया इसके लिए माफी चाहु्ंगा लेकिन मैं आपको बताना चाहुंगा कि आज मैं आपके लिए बहुत ही छोटी सी और बहुत ही मजेदार जानकारी लेकर आया हूं जिसको जानकर शायद आप मुझे जरूर माफ कर देंगे।
क्या आपको पता है कि बहुत ही फैमश सर्च इंजन गुगल के पेज पर जो गुगल नाम लिखा हुआ है उसकी जगह हम अपना या फिर कोई भी नाम लिख स​कते है और वो भी बहुत आसानी से तो चलो लिखतें है......
1. सबसे पहले गुगल के सर्च बॉक्स में Googlemyway टाइप करके सर्च करें और पहले लिंक को ओपन करें।

2. दिखाए गए चित्रानुसार एक पेज खुलेगा जिसमें your name की जगह पर अपना कोई भी नाम लिखकर Creat पर क्लिक कर दें। बस आपका पेज बन जाएगा।
जैसे​ कि मैंने लिखा तो ये पेज बना।


  चेन्ज लॉगो पर क्लिक करके आप इस नाम की स्टाइल भी चेंज कर सकते हो और इसे अपना होम पेज      
  बना लें ताकि जैसे ही नेट शुरू करोगे तो ये पेज ही खुले। क्यों है ना गजब.......