अब गायब करें आइकन पर बने सोर्टकट एरो चिन्ह


प्रिय पाठकों आज एक स्पेशल दिन है 11/12/13 और इस शुभ दिन के अवसर पर आपके लिए प्रस्तुत है एक बहुत ही गजब जानकारी जिसका उपयोग करके आप अपने कम्प्यूटर डेस्कटॉप के आइकन पर जो सोर्टकट एरो चिन्ह बने होते हैं इन्हें हटा सकते हो। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होगी। ये कार्य करना बहुत ही सरल है —
1. सबसे पहले Start पर क्लिक कर Run पर क्लिक करें।
2. अब आपके सामने खुले बॉक्स में Regedit टाइप करके एन्टर बटन दबा दें।
3. अब आपके सामने एक विन्डो खुलेगी जिसमे HKEY_CLASSES_ROOT  
   का चयन करें।
4. इसके बाद Lnkfile पर क्लिक करें इस पर क्लिक
करने के बाद राइट साइड में आपको एक IsShortcut नाम का key named मिलेगा जिसको delete कर दें तथा कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर दें।
अब जैसे ही आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होगा तो डेस्कटॉप पर केवल आइकन होंगे उनके साथ लगे ऐरो चिन्ह आपको नहीं दिखाई देंगे।
इस जानकारी पर कमेन्ट के रूप में अपने विचार जरूर देवें।


प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें