जाने 26 नवंबर आज ही के दिन क्यों बनाया जाता है संविधान दिवस ? / Why is the Constituent Day created on the 26th of November today?

दोस्तों आज संविधान दिवस यानै (26 नवम्बर)है | आज ही के दिन  भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949को बनकर तैयार हुआ था।संविधान सभा  के निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर थे | डॉ॰ भीमराव आंबेडकर  की 125 वी जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी ने भारत के महान संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन  में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया|
आंबेडकरवादी और बौद्ध लोगों द्वारा कई दशकों पूर्व से ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। भारत सरकार(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ) द्वारा पहली बार 2015 से  डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को "संविधान दिवस" मनाया गया।  26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था |