लगाएं कन्ट्रोल पैनल पर रोक / Stop the Control Panel

प्रिय पाठकों : कम्प्यूटर में जानकारी रखने वालों के लिए आज मैं एक बहुत ही उपयोगी जानकारी लेकर आया हूं। आपने कन्ट्रोल पैनल का नाम तो सुना ही होगा जिससे की आप अपने कम्प्यूटर की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं जैसे की माउस की सेटिंग, कीबोर्ड सेटिंग अथवा डिसप्ले सेटिंग इत्यादि। कई बार क्या होता है कि हमारा कम्प्यूटर कोई अन्य व्यक्ति उपयोग लेने के कारण अगर वह व्यक्ति इस विकल्प का प्रयोग कर लेता है और हमारे कम्प्यूटर की सेटिंग में बदलाव कर देता है, इसलिए आप सोचते होंगे कि काश इस विकल्प को केवल मैं ही उपयोग ले पाउं तो मैं बताना चाहुंगा कि ये कार्य संभव है बस आपको निम्म स्टेप को फॉलो करना है
इस तरह कंट्रोल पैनल को डिसेबल करेँ - 
1. सबसे पहले रन कमाण्ड में जाकर उसमें gpedit.msc टाइप    
   करें और ओके बटन दबा दें।
2. आपके सामने एक ग्रूप पॉलिसी एडिटर की विण्डो खुलगी।
3. अब उसमेँ user configuration वाले सेक्सन को चुनें।
4. फिर administrative templates पर जाएं।
5. अब बाएं कॉलम मेँ control panel पे क्लीक करेँ।
6. इसके बाद दाएं कॉलम मेँ prohibit access to the  
   control panel  पे क्लीक करेँ।
7. एक विण्डो खुलेगी जिसमें enable को चुनेँ। फिर OK कर देँ 
   और ग्रूप पॉलिसी एडिटर वाले विँडो को क्लोज कर देँ।
8. अब अपने कम्प्यूटर को एकबार रिस्टार्ट कर लें।
    लो बन गया काम अब आपका कंट्रोल पैनल स्टार्ट मेन्यू से गायब हो चुका है और कंट्रोल पैनल ने काम करना बंद कर दिया है। कंट्रोल पैनल को फिर से एक्टिवेट करने के लिए दुबारा से स्टेप नं. 6 तक का काम दोहराएं और सातवें स्टेप में जहां आपने enable किया था वहाँ disable पे क्लीक करके ओके बटन दबाने के बाद कंप्यूटर रिस्टार्ट कर देँ, कंट्रोल पैनल फिर से काम करने लगेगा।
मेरे अनुमान के तहत ये जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कम्प्यूटर जगत में कुछ हटके करना चाहते हैं। इस पोस्ट के बारे में अपनी राय जरूर देवें। आपके कमेन्ट के इंतजार में आपका अपना नन्दलाल शर्मा.....