प्रिय पाठकों आज के युग में गिने चुने लोग
ही होते हैं जो फेसबुक गुगल प्लस या ट्वीटर के बारे जानते ना हों यानि के सब लोग इनका
भरपूर आनंद लेते हैं लेकिन इस आनंद के साथ एक समस्या इन साइट से आने वाले नोटिफिकेशन
की है क्योंकि इससे हमारा इमेल का इनबॉक्स भरा रहता है हम इनको डिलिट करते करते परेशान
हो जाते हैं वाकई में मैं तो बहुत परेशान था लेकिन गुगल देवता है ने आखिर कार ऐसी साइट
बता ही दी जिसमें बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के नोटिफिकेशन बंद करने के लिंक
दिए गये हैं। इनमें से हम जिस वेबसाइट के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं बस उस पर क्लिक करके लॉग इन करना पड़ता है और स्टॉप
नोटिफिकेशन पर क्लिक करके इन गैर जरुरी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। इसके बाद हमें
इस तरह के नोटिफिकेशन ईमेल द्वारा नही कभी नहीं मिलते। मैंने तो इस परेशानी से छुटकारा
पा लिया अब आप क्यों देर कर रहे हैं करिए इस नोटिफिकेशन कन्ट्रोल साइट पर क्लिक और
बंद करें अनचाहे नोटिफिकेशन ताकि आपका इमेल इनबॉक्स को थोड़ी राहत मिले।
मैं आप लोगों को ऐसे ही जानकारी देता रहूँगा
अगर आप मुझको इस जानकारी के बदले में कुछ देना चाहते हो तो नीचे दिए गए इस लिंक को
फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दो....
www.gajabgyan.blogspot.com
2 comments:
It's very usefull sir.
8377086515