प्रिय पाठकों सूचना प्रद्योगिकी के इस युग में असम्भव तो मानो कुछ भी नहीं है।
अगर आप कम्प्यूटर जगत से जुड़े हुए हो तो जरूर कभी ना कभी स्केनिंग का काम तो पड़ा
ही होगा लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि उस स्केन किए गए डॉक्यूमेन्ट के टेक्स्ट
में किसी तरह का बदलाव किया जा सकता है। आज मैं आपके लिए एक ऐसी साइट लेकर आया हूं
जिसके जरिए आप अपने किसी डॉक्यूमेन्ट को स्केन करके उसे टेक्सट फाइल में बदल सकते
हो और उसमें अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते हो बस इस साइट को ओपने करने के बाद आपको
अपनी स्केन की गई फाइल अपलोड करनी होगी और मात्र एक क्लिक के बाद आपकी नई टेक्स्ट फाइल
तैयार हो जाऐगी। इस वेबसाइट में आप Jpg,
png, gif, bmp, tiff फाइल फोर्मेट्स
में स्कैन किये दस्तावेजों को MS Word
(.doc), PDF, rtf, txt इत्यादि फोर्मेट्स
में प्राप्त कर सकते हैं। इतनी अच्छाइयों के बावजूद इस साइट की कुछ कमियां भी है वो
ये है कि इसमें हिन्दी के डॉक्यूमेन्ट को नहीं बदला जा सकता और इस साइट में एक दिन
में अधिकतम 100 फाइल को ही बदला जा सकता है और फाइल के आकार की सीमा 10 एमबी है।
इस साइट को ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
प्रिय पाठकों आपसे अनुरोध है कि अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का हिस्सा बनने योग्य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
अगर आपके
मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान
की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें। अगर
आपको नहीं पता कि साइट की सदस्यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये
0 comments: