प्रिय पाठकों, आज मैं आपके लिए ऐक ऐसा ट्रिक लेकर आया हूं जिसे अपनाकर आप अन्य कम्प्यूटर आॅपरेटरों से भिन्न हो सकते हैं और ये एक ऐसी जानकारी है जो मजेदार होने के साथ साथ लाभदायक भी है चलो अब असली मुद्दे पर आ ही जाते हैं वो ये है कि एम एस वर्ड की मेन्यूबार में आप अपना खुद का मेन्यू भी बना सकते है जिसका नाम तथा उसमें दिखाए जाने वाले सब आॅप्शन का निर्धारण भी आप खुद कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी बनाते हैं खुद का मेन्यू।
1. सबसे पहले एम एस वर्ड को ओपन करें।
2. अब इसके मन्यूबार में Tool मेन्यू पर क्लिक करें और Customize का चयन करें।
3. एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें Command बटन पर क्लिक करें।
4. अब बांए तरफ दिए गए बॉक्स में New Menu पर क्लिक करें। इसके बाद दाएं तरफ दिए गए New Menu आॅप्शन पर माउस का लेफ्ट बटन दबाए रखते हुए मेन्यूबार पर वहां ड्रेग करना है जहां आप अपना मेन्यू दिखाना चाहते हैं। अपने मेन्यू पर राइट क्लिक करके Name आॅप्शन को चुनें तथा अपना मेन्यू का कोई नाम दें जैसे कि मैंने अपना नाम Nandlal लिखा है।
7. अब बाएं तरफ दिए गए मेन्यू आॅप्शन में किसी पर भी क्लिक करें जिससे दांए तरफ उससे संबंधित सब आॅप्शन दिखाई देंगे आप उसमें अपनी ईच्छानुसार किसी भी सब आॅप्शन पर क्लिक करते हुए अपने मेन्यू में ड्रेग करें इससे आपके मेन्यू में सब आॅप्शन जुड़ते जाएंगे। बस हो गया काम अब आप देखेंगे कि अन्य मेन्यू के अलावा आपका अपना मेन्यू भी बन कर तैयार हो गया है।
दोस्तों इस जानकारी को आप तक पंहुचाने के लिए मैंने आपके लिए जो प्रयास किया है उसके बारे में कमेन्ट के द्वारा अपने विचार जरूर देंवे।
0 comments: