प्रिय पाठकों,
आज के इस
इन्टरनेट जगत में
शायद ही ऐसा
कोई हो जो
गुगल के बारे
में नहीं जानता
हो बाकी सर्च
इंजन की अपेक्षा
आज सबसे ज्यादा
प्रयोग इसका ही
हो रहा है
लेकिन सब लोग
इसका साधारण तरीके
से प्रयोग करते
है, मेरे कहने
का मतलब है
कि वो बस
उसके सर्च बॉक्स
में कुछ भी
टाइप कर देते
हैं और एन्टर
दबा देतें हैं
लेकिन इसको एक
अलग अंदाज में
अगर प्रयोग लिया
जाए तो ये
चार चांद लगा
देता है, आज
मैं आपको इसके
वशेष प्रयोग के
कुछ नुस्खे बताता
हूं जरूर आजमाएं
—
१.अगर
आप गूगल में
कोई शब्द सर्च
करना चाहते हैं
और आप
चाहते हैं
की गूगल वो
शब्द किसी विशेष
साईट में से
ही सर्च करे
तो इसके लिए
आपको सर्च बॉक्स
में कुछ इस
तरह लिखना होगा
मान लीजिए आपको
India शब्द सर्च करना
है और इसे
केवल वीकिपीडिया साइट पर ही सर्च
करना है तो
एसे लिखेंगे —
India
site:www.yahoo.com
और अब
सर्च करें गूगल
आपको केवल वीकिपीडिया
साइट का ही
परिणाम दिखाऐगा।
२.अगर
आप केवल वो
ही साइट्स सर्च
करना चाहते हैं
जिसके एड्रेस में
आपका वांछित शब्द
आता हो उदाहरण
के तौर पर
आप India शब्द वाली
साइट्स सर्च करना
चाहते है तो
सर्च बोक्स में
यूं लिखेंगे- allinurl:India तो गूगल
आपको वही साइट्स
सर्च करके देगा
जिनके address में India शब्द आता
है.
3. अगर आप
गूगल में
सिर्फ फाइल्स
सर्च करना
चाहते हैं
उदाहरण के
लिये आप
India शब्द से सम्बंधित pdf फाइल्स सर्च
करना चाहते
हैं तो
सर्च बोक्स
में यूं
लिखेंगे- India filetype:pdf फिर सर्च
करेंगे तो
गूगल आपको आपकी सर्च की
हुई pdf फाइल्स
ही दिखायेगा
0 comments: