Con नाम का फोल्डर बनाने का सबसे सरल तरीका

प्रिय पाठकों क्या आपको पता है क्या कि हम अपने कम्प्यूटर में Con नाम का फोल्डर नहीं बना सकते अगर यकीन नहीं है तो एक बार ये अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जरूर करके देखें। आप ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे। वैसे तो मैंने इस विषय पर पहले भी एक पोस्ट लिखी थी परंतु उसमें जो तरीका था वो बहुत बड़ा और हार्ड था तथा उसकी एक कमी भी थी कि उस फोल्डर का उपयोग आप उस तरीके से नहीं कर सकते थे जैसे कि एक साधारण फोल्डर का करते हो लेकिन आज मैं आपको इस फोल्डर को बनाने का बहुत ही सरल तरीका बता रहा हूं जिसका उपयोग भी आप ठीक वैसे ही कर सकते हो जैसे कि अन्य फोल्डर का करते हो। बस अपनाइए ये सरल सा तरीका —
सबसे पहले एक नया फोल्डर बनाकर उसका नाम Con टाइप करें और Alt+255  दबा कर Enter बटन दबा दें बस आपका काम हो गया अब Con नाम का फोल्डर बनकर तैयार है।



स्टार्ट बटन पर अपना नाम

प्रिय पाठकों, कइ बार हम दोस्तों की मण्डली में बैठे होते हैं और उनमें से कोर्इ ये कहता कि कोर्इ कम्प्यूटर के स्टार्ट बटन का नाम बदलकर उस जगह अपना नाम लिख सकता है क्या ? और आपका उत्तर ना में ही होता है लेकिन आज मैं कम्प्यूटर जगत में जानकारी रखने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आया हूं। जिसके द्वारा आप अपने कम्प्यूटर के स्टार्ट बटन में स्टार्ट की जगह अपना नाम या फिर अपनी इच्छानुसार कोर्इ भी नाम लिख सकते हो। इसके लिए आपको एक छोटे से सॉफ्टवेयर की आवष्यकता होगी जिसका नाम है Resource Hacker
सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें तो निम्न डायलॉग बॉक्स प्रस्तुत होगा।


यदि आप Classical Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 37 नम्बर String Table  सलेक्ट कीजिए और '578, "start"'  में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।

यदि आप XP Style Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 38 नम्बर String Table  सलेक्ट कीजिए और '595, "start"'  में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।

बंद करें ऑटो प्ले आप्शन

प्रिय पाठकों आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जब किसी पेनड्राइव या सीडी को डालते हो तो थोड़े इंतजार के बाद हमारा पेनड्राइव या सीडी अपने आप ओपन हो जाते हैं हमें उनको अलग से ओपन करने की आवश्यकता नहीं होती। वाकयी में कितना अच्छा फीचर है ये ऑटोप्ले आप्शन। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस सुविधा से हमारे कम्प्यूटर में वायरस आने का डर रहता है क्योंकि कई बार हम किसी पैनड्राइव या सीडी को स्केन करना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो ओपन हो जाती है और उसमें उपस्थित वायरस हमारे कम्प्यूटर में घर कर जाते हैं। इस लिए बेहतर यही है कि इस सुविधा को बंद रखा जाए लेकिन क्या करें इसे बंद करना भी तो नहीं आता....आखिर गजब ज्ञान है ना आपके लिए हरदम तैयार। आज मैं आपको बताता हूं कि कैसे इसे बंद किया जा सकता है।

1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें और Run को चुनें।
2. और उसमें टाइप करें Gpedit.msc फिर ओके पर क्लिक कर दें।
3. अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी विंडो खुलेगी। उसमें Administrative Templates पर क्लिक करें।
4.उसके बाद System पर क्लिक करें तथा दायीं तरफ दी गई  लिस्ट में Turn Off Auto Play पर क्लिक कर दें।
5.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें Enabled को सेलेक्ट करें।
6. Turn off auto play on में All drives को सेलेक्ट करें.अब Apply करके फिर ओके करके बाहर जाएँ
7. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर लें।

बस हो गया काम अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे माई कम्प्यूटर में जाकर खोलोगे।

एक्सल में नम्बर से पहले लगे शून्य को बरकरार कैसे रखें / How to maintain the zero before the number in the axle

प्रिय पाठकों, कर्इ बार हमारे सामने ऐसी अजीब परिस्थितियां आ जाती हैं जिनकी तरफ हर किसी का ध्यान जाना मुस्किल होता है या फिर ना के बराबर, लेकिन मुसीबत तब पैदा होती है जब उस जानकारी का पता नहीं होने के कारण हमारा बहुत ही जरूरी काम अटक के रह जाता है कुछ ऐसा ही हुआ मेरे साथी मुस्तकीम हुसैन जी के साथ आज दिन में उनका फोन आया उन्होंने मुझसे कहा कि नन्दलाल जी मैं अभी एम एस एक्सेल में काम कर रहा हूं और उसमें मुझे किसी व्यक्ति के अकाउन्ट नम्बर को लिखना है और वो अकाउन्ट नम्बर पहले शून्य से शुरू होते हैं लेकिन वो नम्बर लिखने के बाद जैसे ही मैं अगली सेल में जाता हूं तो उन नम्बर के पहले जो शून्य लिखे हुए थे वो हट जाते हैं लेकिन उन शून्य को रखना जरूरी है बताइए क्या करूं ..... मैं उनकी पूरी बात समझ गया था और उनको इस समस्या से निजात दिलवाया लेकिन फिर मैंने सोचा क्यों ना इस जानकारी को पोस्ट बना दिया जाए ताकि मेरी साइट पर आने वाला हर पाठक इसको समझ सके, आखिर कार समस्या तो आप समझ गए होंगे अब चर्चा करते हैं इसके समाधान पर......

1- सबसे पहले एम एस एक्सल की उस सेल में जाएं जहां आपको ऐसा नम्बर लिखना है जिसके पहले शून्य का प्रयोग करना आवश्यक हो, और वहां जाकर माउस से राइट क्लिक करें।
2- एक लिस्ट खुलेगी जिसमें फोरमेट सेल का चयन करें। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है -

 3- अब नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार नम्बर टैग का चयन करके दी गर्इ लिस्ट में टेक्स्ट का चयन करें और ओके पर क्लिक कर दें। 



बस अब आप अपना नम्बर शून्य के साथ लिखकर अगली सेल में जाएं और देखें कि आपके शून्य हटे या फिर ......

...

विजुअल बेसिक प्रेक्टिकल फाइल


प्रिय पाठकों, अभी चाहे स्कूल हो फिर कॉलेज सभी में प्रेक्टिकल परीक्षाओं का दौर चल रहा है, और इसी दौरान मैंने गूगल पे विजुअल बेसि​क की प्रेक्टिकल फाइल बनाने से संबंधित जानकारी को सर्च किया और मुझे प्रतीक जैन के द्वारा बनायी गई ये फाइल बहुत अच्छी लगी तब मैनें सोचा क्यों ना इसको ब्लॉग पर लगा दूं ताकि मेरी साइट पर आने वाले पाठकों को भी इसका फायदा मिल सके।


BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का तरीका

प्रिय पाठकों, जब आपके कम्प्यूटर में कोई ऐसी प्रोब्लम हो जाती है जिसका लास्ट उपाय उसे फोरमेट करना ही होता है और आप उसे फोरमेट करना चाहते हैं लेकिन पता चला कि आपके कम्प्यूटर में तो BIOS के पासवर्ड लगे हैं और आप उन्हें भूल गये और जब तक BIOS में जाकर सीडी को फस्ट बूट करने का आॅप्शन सेट नहीं करोगे तब तक हमारा कम्प्यूटर फोरमेट नहीं हो सकता, अब क्या करें जो लास्ट उपाय था वो भी नहीं हो रहा। लेकिन जो समस्या होती है उसका समाधान भी कुछ ना कुछ होता ही है और आज मैं आपके लिए इसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं यानि कि BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का तरीका।

1. सबसे पहले अपने मदर बोर्ड में BIOS/CMOS जम्बर को ढूंढे ये अधिकतर मदरबोर्ड में बेटरी के पास में लगा हुआ होता है। फिर भी समझ में नहीं आ रहा है ता आप इसे दिये गये चित्र में देख सकते हो।

2. अब इस जम्बर को वहां से निकालकर दूसरी साइड में लगा दें।
3. इसके बाद अपने कंप्यूटर को एक बार स्टार्ट करके वापस बंद कर दें।
4. अब उस जम्बर को वहां से निकाल कर वापस उसी साईड में लगा दें जहां पहले लगा हुआ था।
5. बस हो गया काम अब अपने कम्प्यूटर को स्टार्ट करें आपको BIOS में पासवर्ड नहीं लगाना पड़ेगा।


दोस्तों मुसिबत में काम आने वाली ट्रिक है इसलिए बहतर ये ही रहेगा कि इसे याद रखें।

अपने डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित रखें

दोस्तों आपको ये तो मालूम ही होगा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में मनुष्य के पास ऐसे बहुत से डाटा या सूचना होते हैं जो वह भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहता है जिसके लिए वह विभिन्न प्रकार के सोर्स अपनाता है जैसे हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, सीडी इत्यादि लेकिन इन सभी सोर्स में डाटा के नष्ट होने की संभावना बनी रहती है अत: आज मैं आपके लिए ऐसी सुविधा लाया हूं जिसका उपयोग करके आप अपना पर्सनल डाटा इन्टरनेट पर ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हो जहां हम अपने डाटा को वायरस से बचाने के साथ साथ उसे आसानी से प्राप्त भी कर सकते हैं। चलो अब मैं आपको उस सुविधा का प्रयोग कैसे करना है ये बता ही देता हूं इसके लिए आपको इन वेब साइटस् में अपनी इच्छानुसार किसी भी साइट को ओपन करना है और दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने डाटा को सुरक्षित करना है —

माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव : - 5GB फ्री स्पेस

एड्राइव : - 50 GB फ्री स्पेस

बाक्स डाट नेट : - 1 GB फ्री स्पेस

माजी होम : - 2 GB फ्री स्पेस

अन्य विकल्प -






इस जानकारी पर अपने विचार जरूर देवें। 
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो तो समर्थक जरूर बनें।

डेस्कटॉप आइकन में नीली पट्टी की समस्या


प्रिय पाठकों आज एक छोटी सी समस्या का समाधान लेकर आया हूं। कभी कभी आपने देखा होगा कि आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में डेस्क टॉप पर दिखाई देने वाले सभी आइकन के नीचे नीली पट्टी दिखाई देती है कई कई यूज़र तो इसको बहुत गंभीर लेते हैं लेकिन मैं बताना चाहुंगा कि ये कोई समस्या नहीं होती फिर भी अगर आप इसे सुधारना चाहते हो तो बस ये स्टेप अपनाइए — 
1.सबसे पहले My Computer आइकन पर राइट क्लिक करें जो लिस्ट खुलेगी उसमें सबसे नीचे Properties विकल्प पर क्लिक करें ।
2. अब एक विण्डो खुलेगी जिसमें Advanced टैब पर क्लिक करें ।
3. अब Performance भाग में Settings पर क्लिक करें ।
4. अब जो विंडो खुलेगी उसमें Visual Effects टैब में Custom  पर क्लिक करें ।
5. आपको एक "Use drop shadows for icon labels on the desktop" आप्शन दिखेगा उसके सामने बॉक्स पर क्लिक करके इस आप्शन को सक्रिय कर दें ।
6. और अन्तिम में OK पर क्लिक कर दें।
अब आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में डेस्क टॉप पर दिखाई देने वाले सभी आइकन के नीचे नीली पट्टी दिखाई नहीं देगी।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये 

कम्प्यूटर की सारी जानकारी प्राप्त करने का एक अलग अंदाज

प्रिय पाठकों माई कम्प्यूटर पर राइट क्लिक कर प्रोपर्टी में जाकर कम्प्यूटर की इनफॉरमेशन लेना एक साधारण सा तरीका है जिसमें हमें सारी जानकारी प्राप्त भी नहीं हो पाती लेकिन आज की ये ट्रिक बहुत ही आसान है वैसे मैंने इससे संबंधित जानकारी पहले भी दी थी जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हो। आज की ट्रिक को अपनाने के लिए आपको सबसे पहले स्टार्ट में जाकर रन पर क्लिक करना है और उसमें msinfo32 टाइप करके एन्टर बटन दबाना है बस ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर की सारी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी।

प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें  

अब करें नकली कॉल और एसएमएस

प्रिय पाठकों, कई बार हम दोस्तों की मंडली में बैठे होते हैं तो आप वहां से दूर जाने का कोई बहाना ढूंढ रहे हैं या फिर अपने दोस्तों को ये दिखाना चाहते हैं कि मेरे पास बहुत बड़े लोगों के फोन आते रहते हैं ऐसे में आपके शोक को पूरा करेगा ये छोटा सा टूल जो आपके फोन में नकली कॉल या नकली एस एम एस करेगा जिसका कोई चार्ज नहीं होता यहां तक कि इस नकली कॉल में फोन में रिंग भी बजेगी, स्क्रीन पे जो आप चाहेंगे वो नाम भी दिखेगा यानि कि एक वास्तविक कॉल की तरह और ऐसे ही एसएमएस में भी। वैसे सेमसन्ग तथा कई अन्य कम्पनी के मोबाइल में तो ये सुविधा फेक कॉल के नाम से उपलब्ध होती है। अगर आपके मोबाइल में ये सुविधा अपनाना चाहते हो तो इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


अपने फोन के पूरे कॉन्टेक्ट दूसरे फोन में कॉपी करने का सरल तरीका

डियर रिडर्स, आज मैं आपके लिए बहुत ही काम की और उपयोगी जानकारी लेकर आया हूं। जी हां, अगर आप एंड्रोयड फोन प्रयोग करते हैं और अभी दूसरा नया एंड्रोयड फोन लेकर आए हैं और उसमें अपने पहले वाले फोन के सारे कॉन्टेक्ट नए फोन में कॉपी करना चाह​ते हैं तो अब आपको वो सिम का बार-बार निकाल कर थोड़े-थोड़े कॉन्टेक्ट कॉपी करने वाला तरीका नहीं अपनाना पड़ेगा। आज मैं आपको एक आसान सा तरीका बता रहा हूं जिसमें बिना किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग किए अपने सारे कॉन्टेक्ट एक साथ दूसरे फोन में कॉपी कर सकते हो। इसके लिए बस आपको ये आसान से स्टेप अपनाने हैं
1. सबसे पहले अपने नये व पुराने दोनों एंड्रॉयड फोन का ब्लूटूथ ऑन कर लीजिए
2. इसके बाद अपने पुराने एंड्रॉयड फोन की कॉन्टेक्ट बुक को खोलिए।
3. अब मेन्‍यू बटन पर क्लिक कीजिये और Import/Export का चयन कीजिए।
4. अब Send Name Card Via का चयन कीजिए।
5. अब यदि आपको सारे Contacts कॉपी करने हैं तो Select All पर टिकमार्क लगाईये।
6. अब Send आप्शन का चुनाव कीजिए।
7. यहां Complete Action Using में Blue-Tooth को सलैक्‍ट कीजिए।
8. और Blue-Tooth Device Picker से अपने नये एन्ड्रॉयड फोन को सलैक्‍ट कीजिए।
9. बस कुछ ही देर में आपके पहले वाले फोन के सारे कॉन्टेक्ट नये एन्ड्रॉयड फोन में   
     कॉपी हो जायेंगे।
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें 



नए साल में कुछ नया

प्रिय पाठकों, नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज हम पुराने साल 2013 को अलविदा कहते हुए नये साल 2014 में प्रवेश कर चुके हैं। क्या आपको पता है कि जिस साल (1947)  हमारा भारत आजाद हुआ था उसका कलेन्डर और 2014 का कलेन्डर एकदम एक जैसा है अर्थात् उस वक्त अंग्रेजों से स्वतंत्र और अब...कांग्रेस से
चलो बहुत हो गया अब नये साल के उपलक्ष में मैं आपके लिए ​कुछ उपहार लेकर आया हूं लीजिए आनंद......