प्रिय पाठकों, कइ बार हम दोस्तों की मण्डली में बैठे होते हैं और उनमें से कोर्इ ये कहता कि कोर्इ कम्प्यूटर के स्टार्ट बटन का नाम बदलकर उस जगह अपना नाम लिख सकता है क्या ? और आपका उत्तर ना में ही होता है लेकिन आज मैं कम्प्यूटर जगत में जानकारी रखने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आया हूं। जिसके द्वारा आप अपने कम्प्यूटर के स्टार्ट बटन में स्टार्ट की जगह अपना नाम या फिर अपनी इच्छानुसार कोर्इ भी नाम लिख सकते हो। इसके लिए आपको एक छोटे से सॉफ्टवेयर की आवष्यकता होगी जिसका नाम है Resource Hacker
सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें तो निम्न डायलॉग बॉक्स प्रस्तुत होगा।
यदि आप Classical Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 37 नम्बर String Table सलेक्ट कीजिए और '578, "start"' में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।
यदि आप XP Style Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 38 नम्बर String Table सलेक्ट कीजिए और '595, "start"' में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।
सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें तो निम्न डायलॉग बॉक्स प्रस्तुत होगा।
यदि आप Classical Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 37 नम्बर String Table सलेक्ट कीजिए और '578, "start"' में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।
यदि आप XP Style Start Menu यूज करते हैं तो -
String Table पर क्लिक करके उसमें 38 नम्बर String Table सलेक्ट कीजिए और '595, "start"' में start की जगह अपना नाम लिखकर Compile Script Button पर क्लिक कर दीजिए। और File मेन्यू में Save पर क्लिक कीजिए। अब कम्पयूटर को रिस्टार्ट कीजिए।
1 comments:
बिना किसी सॉफ्टवेयर के नाम बदलना बतायें