प्रिय पाठकों आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में जब किसी पेनड्राइव या सीडी को डालते हो तो थोड़े इंतजार के बाद हमारा पेनड्राइव या सीडी अपने आप ओपन हो जाते हैं हमें उनको अलग से ओपन करने की आवश्यकता नहीं होती। वाकयी में कितना अच्छा फीचर है ये ऑटोप्ले आप्शन। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इस सुविधा से हमारे कम्प्यूटर में वायरस आने का डर रहता है क्योंकि कई बार हम किसी पैनड्राइव या सीडी को स्केन करना चाहते हैं लेकिन उससे पहले वो ओपन हो जाती है और उसमें उपस्थित वायरस हमारे कम्प्यूटर में घर कर जाते हैं। इस लिए बेहतर यही है कि इस सुविधा को बंद रखा जाए लेकिन क्या करें इसे बंद करना भी तो नहीं आता....आखिर गजब ज्ञान है ना आपके लिए हरदम तैयार। आज मैं आपको बताता हूं कि कैसे इसे बंद किया जा सकता है।
1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें और Run को चुनें।
2. और उसमें टाइप करें Gpedit.msc फिर ओके पर क्लिक कर दें।
3. अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी विंडो खुलेगी। उसमें Administrative Templates पर क्लिक करें।
4.उसके बाद System पर क्लिक करें तथा दायीं तरफ दी गई लिस्ट में Turn Off Auto Play पर
क्लिक कर दें।
5.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें Enabled को सेलेक्ट करें।
6. Turn off auto play on में All drives को सेलेक्ट करें.अब Apply करके फिर ओके करके बाहर आ जाएँ
7. कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर लें।
बस हो गया काम अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे माई कम्प्यूटर में जाकर खोलोगे।
0 comments: