प्रिय पाठकों,
जब आपके कम्प्यूटर में कोई ऐसी प्रोब्लम हो जाती है जिसका लास्ट
उपाय उसे फोरमेट करना ही होता है और आप उसे फोरमेट करना चाहते हैं लेकिन पता चला कि
आपके कम्प्यूटर में तो BIOS के पासवर्ड लगे हैं
और आप उन्हें भूल गये और जब तक BIOS में जाकर सीडी
को फस्ट बूट करने का आॅप्शन सेट नहीं करोगे तब तक हमारा कम्प्यूटर फोरमेट नहीं हो सकता,
अब क्या करें जो लास्ट उपाय था वो भी नहीं हो रहा। लेकिन जो
समस्या होती है उसका समाधान भी कुछ ना कुछ होता ही है और आज मैं आपके लिए इसी समस्या
का समाधान लेकर आया हूं यानि कि BIOS के पासवर्ड
को तोड़ने का तरीका।
1. सबसे पहले अपने मदर बोर्ड में BIOS/CMOS जम्बर को ढूंढे ये अधिकतर मदरबोर्ड में
बेटरी के पास में लगा हुआ होता है। फिर भी समझ में नहीं आ रहा है ता आप इसे दिये गये
चित्र में देख सकते हो।
2. अब इस जम्बर को वहां से निकालकर दूसरी साइड में लगा दें।
3. इसके बाद अपने कंप्यूटर को एक बार स्टार्ट करके वापस बंद कर दें।
4. अब उस जम्बर को वहां से निकाल कर वापस उसी साईड में लगा दें जहां पहले लगा हुआ
था।
5. बस हो गया काम अब अपने कम्प्यूटर को स्टार्ट करें आपको BIOS में पासवर्ड नहीं लगाना पड़ेगा।
दोस्तों मुसिबत
में काम आने वाली ट्रिक है इसलिए बहतर ये ही रहेगा कि इसे याद रखें।
2 comments:
sir bootble cd ki tarah bootble pendrivekaise banaye
bootble cd ki tarah bootble pen drive kaise banaye boot image se