मोबाइल में फाइल को छुपायें बिना किसी सॉफ्टवेर के



किसी भी नोकिया जावा मोबाइल में एक छोटे से ट्रिक की मदद से आप किसी भी फोल्डर को जिसमें फोटो या विडियो हो दुसरों की नज़रों से छुपा सकते हो इसके लिए मेरे द्वारा बताया जाने वाला ये तरीका अपनाना है...
सबसे पहले एक फोल्डर बनायें जिसके नाम के आखिर में .jad लगा हो। उदाहरण के लिए Nandlal.jad  अब आप जिस फोटो या विडियो को दुसरे की नजरो से छुपाना चाहते हैं उस फाइल को आप Nandlal.jad नाम
के फोल्डर में रख देंउसके बाद एक और फोल्डर बनायें जिसके आखिर में .jar लगा हो उदाहरण के लिए Nandlal.jar हो गया आप का काम  जेसे ही आप दूसरा फोल्डर Nandlal.jar के नाम से बनायेंगे  आप का Nandlal.jad नाम का फोल्डर जिसमे आप का विडियो या फिर फोटो था दिखना बंद हो जायेगाजब आप को छुपा हुवा फोल्डर देखना हो तो Nandlal.jar नाम के फोल्डर को डिलीट कर दें | और वापस छुपाना हो तो उसी नाम से दुबारा फोल्डर बना दें।       
यह तरकीब साधारणतया नोकिया फोन में काम करती है