मैं बिना किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग किये आपके लिए लेकर आया हुं एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने कम्प्युटर की स्पीड में काफी अंतर ला सकते हैं और अपने कम्प्युटर की स्पीड में बदलाव देख सकते है
सबसे पहले Start Button में जाकर Run पर क्लिक किजिए और उसमे Msconfig लिखिए और Enter कर दिजिए आपके सामने System configer Utility बोक्स खुलेगा जिसमें से आप गैर जरूरी आईटमो को बन्द कर दीजिए। अब दुबारा Start Button पर क्लिक करके Run को खोलिए और उसमे इन तीनों command यानि %temp% , temp और prefetch को बारी-बारी से लिखिए और आपको इनमें स्थित सभी आईटमों को sft+Delete या Delete दबाकर मिटा दिजिए!
1 comments:
sir, computer ki speed bdane ki ye trik hame bhut pasand aai we hope aap hame age ase tricks batate rhege....