वेलकम स्क्रीन की जगह अपना नाम


अगर आप चाहते हे की Computer चालू होने पर वेलकम स्क्रीन की जगह अपना नाम या अपना ही कोई मेसेज दिखाई  दे तो अब यह संभव  हे ! इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की भी जरुरत नहीं हे !  
आप अपने  Computer के अन्दर मेरे बताये Trick के दवारा अपना मेसेज या अपना नाम दिखा सकते हे !
इस से आपके Computer पर भी कोई नुक्सान नहीं होगा !
इस प्रकार आप अपना नाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा सकते हे !
Start >>>>>> Run>>>>>> Regedit >>>>>> Hkey Locale Machine(hklm) >>>>>> Software >>>>>> Microsoft >>>>>> Windows Nt >>>>>> Curent Verson>>>>>>Winlogon>>>>>>
इसके बाद राईट साइड में
legal notice caption
लिखा हुआ आएगा


उस पर डबल क्लिक करे और अपना मेसेज टाइप करे और इसके बाद legal notice caption के निचे legal notise text लिखा हुआ आएगा उस पर डबल क्लिक करे और अपना मेसेज टाइप करे और ok पर क्लिक कर दे ! और फिर अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे और अपना लिखा हुआ मेसेज देखे !

अगर आप इस साइट से जुड़ना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं कि कैसे जुड़ा जाता है तो यहां क्लिक करें