अब ऑनलाइन मिलेंगे आपके सारे दस्तावेज / All your documents will now be found online


भूमिका - अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है क्योंकि भारत सरकार ने एक डिजीटल लॉकर नामक सुविधा को शुरू कर दिया है जहां आप पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं! डिजीटल लॉकर की सुविधा हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से जुड़ाया हुआ मोबाइल नम्बर सुरक्षित है |
आवो जानें कि कैसे लाभ लें डिजिटल लॉकर का  - यदि आपके घर पर इंटरनेट तथा स्कैनर की सुविधा उपलब्ध है तो ये कार्य आप खुद कर सकते है अन्यथा आपको नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर  डिजिटल लॉकर  पर एक आईडी बनवानी होगी जिसमें आपको आधार कार्ड के नम्बर तथा आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी आईडी बन जाने के बाद आप उसमें सारे निजी दस्तावेज डाउनलोड करवा दीजिये, जो हमेशा के लिए उसमें लोड हो जायेंगे। अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड आपका अपना होगा जिसका उपयोग करके कहीं पर भी और किसी भी समय आप अपने दस्तावेजों को खोल सकते हैं और सुविधा के अनुसार प्रिंट भी करवा सकते हैं|
आवो जानें कि क्या फायदा है डिजिटल लॉकर का - इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं पर भी अपने डाक्यूमेंट्स की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी बस इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का एड्रेस ही काफी होगा! इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि इस लॉकर के जरिये धोखाधड़ी नहीं हो सकती है और ना ही नकली दस्तावेजों का कोई चक्कर होता है यानि यह पूरी तरह से नीट एंड क्लीन प्रोसेस है। सरकार का कहना है कि डिजीटल लॉकर में अपलोड किये दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रहेंगे क्योंकि अपलोड कियेये इन दस्तावेजों को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा अतः ये बहुत सुरक्षित है और दूसरा सुरक्षा का उपाय यह है कि आपके अलावा कोई दूसरा उसे खोल भी नहीं सकता जिसका कारण है आधार कार्ड के द्वारा लॉग इन तथा आधार कार्ड पर दिए मोबाइल  नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानि जब आप डिजिटल लॉकर की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आई डी टाइप करके इंटर बटन दबायेंगे तो उसी समय आप के मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसको वेबसाइट पर डाल के इंटर बटन दबायेंगे तब जा के आप अपने डिजिटल लाकर को खोल सकते हैं| और मोबाइल पर आने वाला ये पासवर्ड केवल एक बार ही कम करेगा यानि के जब कभी दुबारा आपके द्वारा लॉग इन किया जायेगा तो पुनः आपके मोबाइल पर नए पासवर्ड आयेंगे | और यदि आप चाहे की मेरी आईडी लॉग इन करने के लिए फिंगर प्रिंट का भी प्रयोग कर सकते हैं | 
अधिक जानकारी के लिए साईट पर दिए गए ईमेल सुविधा का प्रयोग करें !