अब कंप्यूटर में बनाये अपने खुद का फॉन्ट / Now create your own font in computer


नमस्कार मित्रो मैं नन्दलाल शर्मा आज जो पोस्ट आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ , उसे पढ़कर आप बहुत खुश हो जाओगे, कि कंप्यूटर में अब आप जब भी किसी वर्ड ऑफिस में काम कर रहे हो तो आप अपना खुद का फॉन्ट काम में ले सकते हो | आपके कंप्यूटर में हजारो फॉन्ट होते है अंग्रजी और हिंदी के अलग -अलग ,लेकिन हम हमेशा दूसरो के फॉन्ट पर ही कार्य  करते है , कभी हमें कंप्यूटर में अपनी हैंड राइटिंग लिखने का अवसर ही नहीं मिलता , लेकिन अब आप को अवसर मिलेगा क्यूंकि अब मैं आप के लिए लाया हूँ आपकी हैंड राइटिंग में फॉन्ट बनाने का नया तरीका इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप के अनुसार कार्य करे –
  • सबसे पहले आप

यहाँ क्लिक करें -
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एसी स्क्रीन आएगी –


  •  उसके बाद आप दिए गये  pdf  या  png में से किसी एक लिंक पर क्लिक कीजिये और स्क्रिप्ट को डाउनलोड कीजिये | 
  • अब आप उस स्क्रिप्ट का प्रिंटर के द्वारा प्रिंट आउट प्राप्त करें |
  • उस पेज पर दिए गए बोक्स में ब्लेक पेन या मारकर पेन से अपने फॉन्ट लिख दे |
  • फिर आप उस पेज को प्रिंटर के द्वारा स्कैन (Max. file size for upload is 6 MB. Supported file types: jpg, png, pdf, jpeg, tiff. Max. dimension for images are 6500 x 6500 px.) करके कंप्यूटर में कहीं भी सेव करें |
  •   उपरोक्त दी गई इमेज के अनुसार ब्राउज लिंक पर क्लिक करके स्केन किये गए उस पेज को अपलोड करें |
  •   अपलोड करने के बाद अपने फॉन्ट का नाम ( Enter a URL) लिख दे |
  •   अंत में स्टार्ट पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप अपने फॉन्ट को डाउनलोड कर ले |
  •  डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टाल करें |
  • चलो अब तैयार है आपका फॉन्ट अब आप इसे किसी भी सॉफ्टवेर जैसे – वर्ड ऑफिस, पेंटिंग तथा फोटोशोप इत्यादि में इसे काम में ले सकते हो |