इन्टरनेट उपयोग के लिए एक गजब ट्रिक

प्रिय पाठकों आप यदि इन्टरनेट का उपयोग फुल स्क्रीन में करना चाहते हैं यानि कि आपको ब्राउजर के मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन, टास्कबार आदि नहीं पसंद है तो बस एक बार की बोर्ड के F11 बटन को दबा दें आप जिस साइट का प्रयोग कर रहें हैं उसके मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन,टास्कबार सब हट जाएंगे और वो साइट आपको फुल स्क्रीन में दिखाई देने लगेगी। यदि पुन: उसी स्थिति में आना चाहते हैं तो फिर उसी बटन यानि F11 बटन को दबा दें आप उसी स्क्रीन को देखेंगे जो पहले थी। तो देर किस बात की अभी दबाएं F11 बटन और देखें मेरी साइट को फुल स्क्रीन में ...... क्यों है ना गजब ट्रिक।

अगर आप कोई ऐसी टिप्स या ट्रिक्स जानते हैं तो हमें लिख भेजिए लाइक किए जाने पर उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित कर दिया जाएगा। 

अपने घर बैठे चलाएं दूसरे का कम्प्यूटर

प्रिय पाठकों, पहले जब कभी भी मेरे मित्र या स्टूडेन्टस् के कम्प्यूटर में प्रोब्लम होती थी तो वो मुझे फोन कर देते और मैं उनको फोन पर ही आॅप्शन वाइज हेल्प कर देता और उनका कम्प्यूटर या तो सही हो जाता या उनका जवाब होता समझ में ही नहीं आ रहा है क्या करें। और आखिर कार मुझे वक्त निकालकर उनके घर ही जाना पड़ता.. लेकिन जब मुझे इस सॉफ्टवेयर का पता चला तो मुझे और मेरे मित्रों को बहुत सहुलियत मिली। इस सॉफ्टवेयर का नाम है Team Viewer
आओ जानें इसकी खासियत
1. इस सॉफ्टवेयर से आप घर बैठे अपने कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर को भी वैसे ही चला सकते हो जैसे कि अपने कम्प्यूटर को चलाते हो, चाहे वो कम्प्यूटर कितना भी दूर क्यों ना हो।
2. इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए आपके कम्प्यूटर और वह कम्प्यूटर जिसको कन्ट्रोल करना चाहते हैं दोनों में इन्टरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
3. इस सॉफ्टवेयर में आपको एक आई डी और पासवर्ड मिलते हैं जिनका प्रयोग दूसरे कम्प्यूटर को कनेक्ट करने में किया जाता है।
4. इस सॉफ्टवेयर को प्रत्येक बार कनेक्ट करने पर इसके पासवर्ड बदल जाते हैं और आई डी वही रहता है। जब तक आप अपने दोस्त को पासवर्ड नहीं बताते वो आपके कंप्यूटर से नहीं जुड़ सकता । इसलिए ये सॉफ्टवेयर सुरक्षित भी है ।
5. इतनी खूबियां रखने वाला ये सॉफ्टवेयर मात्र 6.91 एम बी के आकार में उपलब्ध है।
                 इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
                                                                   या फिर
                                                    यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें 
अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।
अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये 

अनेक दोस्तों के लिए एक चैट बॉक्स

फेसबुक का उपयोग तो आजकल सामान्य हो गया है अगर कोई अनजान व्यक्ति भी अगर इन्टरनेट चलाने की शुरूवात करता तो वह सबसे पहले फेसबुक का प्रयोग ही जल्दी सीखता है और फेसबुक में चेट का उपयोग तो फिर होना है ही लेकिन कई बार हम बुहुत सारे दोस्तों के साथ एक साथ चेट करना चाहते हैं तो हमें या तो ग्रुप बनाकर चेट करते हैं लेकिन आज मैं आपके सामने एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप दो या दो से अधिक दोस्तों के सा​थ चेट करना चाहते हो तथा सभी दोस्तों को एक ही संदेश भेजना हो तो इस प्र​क्रिया को अपनाना —
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करें।
2. आन लाइन दोस्तों में किसी एक के लिए चैट बॉक्स खोलें।
3. ऊपर आ रहे तीन चिन्हों में से गीयर्स चिह्न में जो कि स्टार  
   जैसा दिखाई देता है उस पर क्लिक कर दें।
4. और अब Add friends to chat पर क्लिक करे. और उन दोस्तों को चिह्नित करें जिनके सा​थ ग्रुप चैटिंग करना चाहते हो।
बस हो गया काम अब आप जैसे ही संदेश भेजेंगे वो उन सभी के पास पहुंचेगा जिनको आपने चिन्हित किया था।
इस जानकारी पर अपने विचार जरूर देवें।
  
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।
गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें  

प्रिय पाठकों आपसे अनुरोध है कि अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। 
 अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

स्केन किए गए डोक्यूमेन्ट में बदलाव करें

प्रिय पाठकों सूचना प्रद्योगिकी के इस युग में असम्भव तो मानो कुछ भी नहीं है। अगर आप कम्प्यूटर जगत से जुड़े हुए हो तो जरूर कभी ना कभी स्केनिंग का काम तो पड़ा ही होगा लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि उस स्केन किए गए डॉक्यूमेन्ट के टेक्स्ट में किसी तरह का बदलाव किया जा सकता है। ​आज मैं आपके लिए एक ऐसी साइट लेकर आया हूं जिसके ​​​जरिए आप अपने किसी डॉक्यूमेन्ट को स्केन करके उसे टेक्सट फाइल में बदल सकते हो और उसमें अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते हो बस इस साइट को ओपने करने के बाद आपको अपनी स्केन की गई फाइल अपलोड करनी होगी और मात्र एक क्लिक के बाद आपकी नई टेक्स्ट फाइल तैयार हो जाऐगी। इस वेबसाइट में आप Jpg, png, gif, bmp, tiff फाइल फोर्मेट्स में स्कैन किये दस्तावेजों को MS Word (.doc), PDF, rtf, txt इत्यादि फोर्मेट्स में प्राप्त कर सकते हैं। इतनी अच्छाइयों के बावजूद इस साइट की कुछ कमियां भी है वो ये है कि इसमें हिन्दी के डॉक्यूमेन्ट को नहीं बदला जा सकता और इस साइट में एक दिन में अधिकतम 100 फाइल को ही बदला जा सकता है और फाइल के आकार की सीमा 10 एमबी है।  
इस साइट को ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


प्रिय पाठकों आपसे अनुरोध है कि अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का  हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें। अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक कीजिये

माउस उपयोग के लाजवाब ट्रिक / Excellent trick of mouse usage

प्रिय पाठकों माउस का साधारण उपयोग तो आप सब करते ही होंगे लेकिन उसके कुछ ऐसे लाजवाब और मजेदार ट्रिक हैं जिसको मैंने मेरे गजब ज्ञान में शामिल किया है ये ऐसी ट्रिक हैं जो आम लोगों को पता नहीं होती तो चलिए अब बता ही देता हूं...
1. ट्रिपल ​क्लिक
क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल ​क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा

2.लेफ्ट क्लिक
माउस के लेफ्ट  क्लिक को अगर आप किसी वर्ड पर डबल क्लिक करेंगे तो पूरा वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा।

3.माउस का स्क्रॉल व्हील

इन्टरनेट का प्रयोग करते वक्त माउस के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब बंद हो जायेगा।


और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो माउस का कोई सा भी बटन दबा दें चिन्ह हट जाएगा।

अगर आप इस साइट से जुड़ना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं कि कैसे जुड़ा जाता है तो यहां क्लिक करें


अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का  हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। अगर लिखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

इन्टरनेट से करें कमाई / Earnings From the Internet

प्रिय पाठकों कई दिन हो गए मैं लगातार आपको कम्प्यूटर से रिलेटेड ही कुछ बता रहा हूं इसलिए आज मैंने सोचा क्यों ना कुछ हटकर पोस्ट लिखूं ताकि बोरिंग महसूस न हो..तो आज की ट्रिक उनके लिए बहुत ही खास है जो घर बैठे इन्टरनेट चलाकर पैसे कमाना चाहते हैं, ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। हां आज मैं आपको दो ऐसी साइट बता रहा हूं जिसका उपयोग करके आप बड़ी सरलता से पैसे कमा सकते हो।
1. www.paisapay.in यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर जाकर रजिस्टर करने पर आपको तुरंत 99 रूपये मिल जाएंगे। बस एक बार रजिस्टर करने के बाद आपको रोज मेल पढनी होगी यहां मेल पढने के आपको पैसे मिलते है तो अभी रजिस्टर करें और हो जाएं शुरू रूपये कमाने के लिए। इसे अभी रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें   

2. www.viewbestads.com — इस वेबसाइट में भी आपको बस एक बार रजिस्टर करना पड़ता है एक बार रजिस्टर करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर दिये गये एड देखने होते है तथा गेम खलने होते हैं। एक इस वेब साइट की सबसे अच्छी बात ये है कि इस वेब साइट से कहीं भी नि:शुल्क SMS भेज सकते हैं और जितने ज्यादा SMS भेजेंगे उतने ही पैसे आते जाएंगे। तो देर करने से अच्छा है कि अभी ​रजिस्टर करें  और शुरू हो जाइए पैसे कमाने के लिए।  


अगर आप इस साइट से जुड़ना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं कि कैसे जुड़ा जाता है तो यहां क्लिक करें

अगर आपके पास ऐसी कोई सामग्री है जो गजब ज्ञान का  हिस्‍सा बनने योग्‍य है तो हमें लिखें उसे आपके नाम के साथ गजब ज्ञान में प्रकाशित किया जाएगा। अगर लिखना चाहते हैं तो  यहां क्लिक करें

मोबाइल में विडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका

प्रिय पाठकों आज मैं आपको एक ऐसी साइट बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने मोबाइल में अपनी हर पंसंद का विडियो देखने के साथ साथ उसे वहां से डाउनलोड भी कर सकते हो। हां ये एक ऐसी वेब साइट है जिसमें आप यू ट्यूब के लगभग सभी गाने Mp3 या विडियो फोरमेट में डाउनलोड कर सकते हो। और इस साइट का नाम है  www.tubidy.mobi 
तो देर किस बात की चलाइए इस मजेदार वेब साइट को और मजा लें विडियो गानों का।

प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।

गजब ज्ञान को ज्वाइन कैसे करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें 




नोटिफिकेशन बंद करके इमेल का इनबॉक्स सुधारें

प्रिय पाठकों आज के युग में गिने चुने लोग ही होते हैं जो फेसबुक गुगल प्लस या ट्वीटर के बारे जानते ना हों यानि के सब लोग इनका भरपूर आनंद लेते हैं लेकिन इस आनंद के साथ एक समस्या इन साइट से आने वाले नोटिफिकेशन की है क्योंकि इससे हमारा इमेल का इनबॉक्स भरा रहता है हम इनको डिलिट करते करते परेशान हो जाते हैं वाकई में मैं तो बहुत परेशान था लेकिन गुगल देवता है ने आखिर कार ऐसी साइट बता ही दी जिसमें बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के नोटिफिकेशन बंद करने के लिंक दिए गये हैं। इनमें से हम जिस वेबसाइट के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं  बस उस पर क्लिक करके लॉग इन करना पड़ता है और स्टॉप नोटिफिकेशन पर क्लिक करके इन गैर जरुरी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। इसके बाद हमें इस तरह के नोटिफिकेशन ईमेल द्वारा नही कभी नहीं मिलते। मैंने तो इस परेशानी से छुटकारा पा लिया अब आप क्यों देर कर रहे हैं ​करिए इस नोटिफिकेशन कन्ट्रोल साइट पर क्लिक और बंद करें अनचाहे नोटिफिकेशन ताकि आपका इमेल इनबॉक्स को थोड़ी राहत मिले।


मैं आप लोगों को ऐसे ही जानकारी देता रहूँगा अगर आप मुझको इस जानकारी के बदले में कुछ देना चाहते हो तो नीचे दिए गए इस लिंक को फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दो....

www.gajabgyan.blogspot.com


कम्प्यूटर से करवायें अपना स्वागत

दोस्तों आप अपने कम्प्यूटर को जब स्टार्ट करते हो तो स्टार्टअप में आपको उसकी डिफॉल्ट टोन सुनाई देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि उस टोन को बदला जा सकता है। यहां तक कि अगर आप चाहते हो कि आपका कम्प्यूटर आपके नाम के साथ आपको वेलकम कहे तो तो ऐसा भी संभव है। कम्प्यूटर की स्टार्टअप टोन को अपनी इच्छानुसार बदला जा सकता है बस इसके लिए किसी भी टोन का फोर्मेट .wav होना आवश्यक है। ये कार्य करने के लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने पड़ेंगे 
1.सबसे पहले आप जिस टोन को स्टार्टअप टोन बनाना चाहते हैँ उस पर राईट क्लिक कर कॉपी कर लेँ।
2. और अब C ड्राईव को ओपन कर Windows फोल्डर मेँ जाएँ फिर वहाँ Media नाम का फोल्डर मिलेगा उसे ओपन 
    करके उसमेँ  राईट क्लिक करके पेस्ट  करें।
3.सभी विँडो क्लोज कर देँ।
4.अब कंट्रोल पैनल खोलेँ। sounds and audio devices ऑप्शन पे जाएँ।
5. Sounds पे क्लिक करेँ। अब नीचे program events मेँ start windows पे क्लिक करेँ।
6.अब नीचे Browse पे क्लिक करेँ वहाँ आपको media फोल्डर मेँ आपका पेस्ट किया हुआ फाईल दिख जाएगा। उसे 
   सेलेक्ट करके OK कर देँ फिर apply पे क्लिक कर ok कर देँ।
7.कंप्यूटर को एक बार रिस्टार्ट करें। बस हो गया आपका काम, अब आपके कम्प्यूटर के स्टार्ट होने पर वही टोन सुनाई
   देगी जो आपने अपनी इच्छानुसार लगायी है। वैसे आपको मैं बताना चाहु्गा कि ये सारा काम विण्डो एक्स पी अनुरूप बताया गयाहै।

नोट: अगर आप अपनी मन पसंद आवाज को अपनी रिंग टोन बनाना चाहते हैं तो पहले अपनी आवाज को रिकोर्ड करें और फिर उसे .wav साउन्ड में चेन्ज करके उपयोग ले सकते हो।
 यदि आपके पास कोई .wav साउण्ड नहीं है तो अपनी टोन को .wav साउण्ड में बदलने के लिए इस छोटे से टूल को डाउनलोड करें।
अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।
अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्‍यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक करें

पाक कला में करें महारथ हासिल


प्रिय पाठकों अगर आप कोई ऐसी साइट की तलाश में है जो आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाना सिखा दे तो वो तलाश आज खत्म हो गई क्योंकि आज जो मैं आपको साइट बता रहा हूं उससे बढ़िया साइट शायद और नहीं मिलेगी। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप भारतीय शाकाहारी व्यंजन बनाने की विधियां प्राप्त कर सकोगे वो भी हमारी मातृभाषा हिंदी में। इस वेबसाइट में आपको चित्र और विधि के साथ विडियो भी मिलेंगे जिनको देखकर आप आसानी से अपने घर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना सकते हो। अगर आपको इस संबंध में कोई रूची नहीं रखते तो भी मैं तो ये कहुंगा कि ये एक ऐसी साइट है जो आपकी पत्नी मां या बहिन को जरूर मन भाएगी। एक बार विजिट करके ​जरूर देखना।
                     
प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा लगा है तो इस साइट को जरूर ज्वाइन करें। मैं चाहता हूं कि आपका नाम भी मेरे चहेतों की सूची में हो।


अब गायब करें आइकन पर बने सोर्टकट एरो चिन्ह


प्रिय पाठकों आज एक स्पेशल दिन है 11/12/13 और इस शुभ दिन के अवसर पर आपके लिए प्रस्तुत है एक बहुत ही गजब जानकारी जिसका उपयोग करके आप अपने कम्प्यूटर डेस्कटॉप के आइकन पर जो सोर्टकट एरो चिन्ह बने होते हैं इन्हें हटा सकते हो। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होगी। ये कार्य करना बहुत ही सरल है —
1. सबसे पहले Start पर क्लिक कर Run पर क्लिक करें।
2. अब आपके सामने खुले बॉक्स में Regedit टाइप करके एन्टर बटन दबा दें।
3. अब आपके सामने एक विन्डो खुलेगी जिसमे HKEY_CLASSES_ROOT  
   का चयन करें।
4. इसके बाद Lnkfile पर क्लिक करें इस पर क्लिक

ये वेब साइट आपको जादू सिखा देगी

प्रिय पाठकों जादू देखना जितना अच्छा लगता है उससे कई गुना बेहतर उसे खुद अपने हाथों से करना लगता है। और इसी चाह को लेकर जब मैं इन्टरनेट पर सर्च कर रहा था तो एक ऐसी साइट मेर सामने आई जो हमारी इस इच्छा को पूरा करती है इस साइट की तो बस एक ही कमी है कि ये अंग्रेजी में है लेकिन इस वेब साइट में विडिया दिये गये हैं जिनको देखकर बहुत ही सरलता से जादू के करतब को समझा जा सकता है।


नेट चलाने का एक सस्ता जुगाड़

प्रिय पाठकों, अपने कम्प्यूटर में नेट चलाने के लिए आप अलग अलग तरीके अपनाते होंगे जैसे कि डोंगल,मोडेम या फिर ब्रोडबैंड का उपयोग परंतु ये सारे तरीके हमारे लिए मंहगे पड़ते हैं क्योंकि इन सभी को कम्प्यूटर के अलावा अलग से खरीदना होता है जैसे हाल ही में राजस्थान सरकार की डिजिटल योजना में बहुत सारे विद्यार्थियों को लेपटॉप नि:शुल्क मिले हैं और वो उसमें नेट चलाना चाहते हैं अब उनके लिए ब्रोडबैंड खरीद पाना असंभव बात है

एक जीबी के मेमोरी मेँ 1000 गाने भरेँ


प्रिय पाठकों मेरे पोस्ट का शीर्षक पढकर तो आपको ताजुब हो रहा होगा कि क्या कभी ऐसा भी हो सकता है क्या लेकिन ये बिल्कुल सत्य है जिसका हर किसी व्यक्ति को पता ही नहीं होता। जिस तरह हम एक पन्ने को साधारण काम के लिए उपयोग लेते हैं तो उसमें बहुत कम अक्षर लिख पाते हैं लेकिन उसी कागज का नकल के लिए उपयोग करने वाला व्यक्ति उसमें बहुत कुछ लिखकर ले जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना है कि