इन्टरनेट उपयोग के लिए एक गजब ट्रिक

प्रिय पाठकों आप यदि इन्टरनेट का उपयोग फुल स्क्रीन में करना चाहते हैं यानि कि आपको ब्राउजर के मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन, टास्कबार आदि नहीं पसंद है तो बस एक बार की बोर्ड के F11 बटन को दबा दें आप जिस साइट का प्रयोग कर रहें हैं उसके मेन्यूबार, टूलबार,टेब बटन,टास्कबार सब हट जाएंगे और वो साइट आपको फुल स्क्रीन में दिखाई देने लगेगी। यदि पुन: उसी स्थिति में आना चाहते हैं तो फिर उसी बटन यानि F11 बटन को दबा दें आप उसी स्क्रीन को देखेंगे जो पहले थी। तो देर...

अपने घर बैठे चलाएं दूसरे का कम्प्यूटर

प्रिय पाठकों, पहले जब कभी भी मेरे मित्र या स्टूडेन्टस् के कम्प्यूटर में प्रोब्लम होती थी तो वो मुझे फोन कर देते और मैं उनको फोन पर ही आॅप्शन वाइज हेल्प कर देता और उनका कम्प्यूटर या तो सही हो जाता या उनका जवाब होता समझ में ही नहीं आ रहा है क्या करें। और आखिर कार मुझे वक्त निकालकर उनके घर ही जाना पड़ता.. लेकिन जब मुझे इस सॉफ्टवेयर का पता चला तो मुझे और मेरे मित्रों को बहुत सहुलियत मिली। इस सॉफ्टवेयर का नाम है Team Viewer आओ जानें इसकी खासियत 1....

अनेक दोस्तों के लिए एक चैट बॉक्स

फेसबुक का उपयोग तो आजकल सामान्य हो गया है अगर कोई अनजान व्यक्ति भी अगर इन्टरनेट चलाने की शुरूवात करता तो वह सबसे पहले फेसबुक का प्रयोग ही जल्दी सीखता है और फेसबुक में चेट का उपयोग तो फिर होना है ही लेकिन कई बार हम बुहुत सारे दोस्तों के साथ एक साथ चेट करना चाहते हैं तो हमें या तो ग्रुप बनाकर चेट करते हैं लेकिन आज मैं आपके सामने एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप दो या दो से अधिक दोस्तों के सा​थ चेट करना चाहते हो तथा सभी दोस्तों को एक ही संदेश...

स्केन किए गए डोक्यूमेन्ट में बदलाव करें

प्रिय पाठकों सूचना प्रद्योगिकी के इस युग में असम्भव तो मानो कुछ भी नहीं है। अगर आप कम्प्यूटर जगत से जुड़े हुए हो तो जरूर कभी ना कभी स्केनिंग का काम तो पड़ा ही होगा लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि उस स्केन किए गए डॉक्यूमेन्ट के टेक्स्ट में किसी तरह का बदलाव किया जा सकता है। ​आज मैं आपके लिए एक ऐसी साइट लेकर आया हूं जिसके ​​​जरिए आप अपने किसी डॉक्यूमेन्ट को स्केन करके उसे टेक्सट फाइल में बदल सकते हो और उसमें अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते हो बस...

माउस उपयोग के लाजवाब ट्रिक / Excellent trick of mouse usage

प्रिय पाठकों माउस का साधारण उपयोग तो आप सब करते ही होंगे लेकिन उसके कुछ ऐसे लाजवाब और मजेदार ट्रिक हैं जिसको मैंने मेरे गजब ज्ञान में शामिल किया है ये ऐसी ट्रिक हैं जो आम लोगों को पता नहीं होती तो चलिए अब बता ही देता हूं... 1. ट्रिपल ​क्लिक क्या आपको पता है क्या कि माउस में ट्रिपल ​क्लिक भी होता है...जी हां यदि किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा 2.लेफ्ट क्लिक माउस के लेफ्ट  क्लिक को अगर...

इन्टरनेट से करें कमाई / Earnings From the Internet

प्रिय पाठकों कई दिन हो गए मैं लगातार आपको कम्प्यूटर से रिलेटेड ही कुछ बता रहा हूं इसलिए आज मैंने सोचा क्यों ना कुछ हटकर पोस्ट लिखूं ताकि बोरिंग महसूस न हो..तो आज की ट्रिक उनके लिए बहुत ही खास है जो घर बैठे इन्टरनेट चलाकर पैसे कमाना चाहते हैं, ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। हां आज मैं आपको दो ऐसी साइट बता रहा हूं जिसका उपयोग करके आप बड़ी सरलता से पैसे कमा सकते हो। 1. www.paisapay.in — यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर जाकर रजिस्टर करने...

मोबाइल में विडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका

प्रिय पाठकों आज मैं आपको एक ऐसी साइट बताने जा रहा हूं जिससे आप अपने मोबाइल में अपनी हर पंसंद का विडियो देखने के साथ साथ उसे वहां से डाउनलोड भी कर सकते हो। हां ये एक ऐसी वेब साइट है जिसमें आप यू ट्यूब के लगभग सभी गाने Mp3 या विडियो फोरमेट में डाउनलोड कर सकते हो। और इस साइट का नाम है  www.tubidy.mobi  तो देर किस बात की चलाइए इस मजेदार वेब साइट को और मजा लें विडियो गानों का। प्रिय पाठकों मेरे द्वारा किया गया ये प्रयास अगर आपको अच्छा...

नोटिफिकेशन बंद करके इमेल का इनबॉक्स सुधारें

प्रिय पाठकों आज के युग में गिने चुने लोग ही होते हैं जो फेसबुक गुगल प्लस या ट्वीटर के बारे जानते ना हों यानि के सब लोग इनका भरपूर आनंद लेते हैं लेकिन इस आनंद के साथ एक समस्या इन साइट से आने वाले नोटिफिकेशन की है क्योंकि इससे हमारा इमेल का इनबॉक्स भरा रहता है हम इनको डिलिट करते करते परेशान हो जाते हैं वाकई में मैं तो बहुत परेशान था लेकिन गुगल देवता है ने आखिर कार ऐसी साइट बता ही दी जिसमें बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के नोटिफिकेशन बंद करने...

कम्प्यूटर से करवायें अपना स्वागत

दोस्तों आप अपने कम्प्यूटर को जब स्टार्ट करते हो तो स्टार्टअप में आपको उसकी डिफॉल्ट टोन सुनाई देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि उस टोन को बदला जा सकता है। यहां तक कि अगर आप चाहते हो कि आपका कम्प्यूटर आपके नाम के साथ आपको वेलकम कहे तो तो ऐसा भी संभव है। कम्प्यूटर की स्टार्टअप टोन को अपनी इच्छानुसार बदला जा सकता है बस इसके लिए किसी भी टोन का फोर्मेट .wav होना आवश्यक है। ये कार्य करने के लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने पड़ेंगे —  1.सबसे पहले...

पाक कला में करें महारथ हासिल

प्रिय पाठकों अगर आप कोई ऐसी साइट की तलाश में है जो आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाना सिखा दे तो वो तलाश आज खत्म हो गई क्योंकि आज जो मैं आपको साइट बता रहा हूं उससे बढ़िया साइट शायद और नहीं मिलेगी। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप भारतीय शाकाहारी व्यंजन बनाने की विधियां प्राप्त कर सकोगे वो भी हमारी मातृभाषा हिंदी में। इस वेबसाइट में आपको चित्र और विधि के साथ विडियो भी मिलेंगे जिनको देखकर आप आसानी से अपने घर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना सकते हो।...

अब गायब करें आइकन पर बने सोर्टकट एरो चिन्ह

प्रिय पाठकों आज एक स्पेशल दिन है 11/12/13 और इस शुभ दिन के अवसर पर आपके लिए प्रस्तुत है एक बहुत ही गजब जानकारी जिसका उपयोग करके आप अपने कम्प्यूटर डेस्कटॉप के आइकन पर जो सोर्टकट एरो चिन्ह बने होते हैं इन्हें हटा सकते हो। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होगी। ये कार्य करना बहुत ही सरल है — 1. सबसे पहले Start पर क्लिक कर Run पर क्लिक करें। 2. अब आपके सामने खुले बॉक्स में Regedit टाइप करके एन्टर बटन दबा दें। 3. अब आपके सामने...

ये वेब साइट आपको जादू सिखा देगी

प्रिय पाठकों जादू देखना जितना अच्छा लगता है उससे कई गुना बेहतर उसे खुद अपने हाथों से करना लगता है। और इसी चाह को लेकर जब मैं इन्टरनेट पर सर्च कर रहा था तो एक ऐसी साइट मेर सामने आई जो हमारी इस इच्छा को पूरा करती है इस साइट की तो बस एक ही कमी है कि ये अंग्रेजी में है लेकिन इस वेब साइट में विडिया दिये गये हैं जिनको देखकर बहुत ही सरलता से जादू के करतब को समझा जा सकता है।                      ...

नेट चलाने का एक सस्ता जुगाड़

प्रिय पाठकों, अपने कम्प्यूटर में नेट चलाने के लिए आप अलग अलग तरीके अपनाते होंगे जैसे कि डोंगल,मोडेम या फिर ब्रोडबैंड का उपयोग परंतु ये सारे तरीके हमारे लिए मंहगे पड़ते हैं क्योंकि इन सभी को कम्प्यूटर के अलावा अलग से खरीदना होता है जैसे हाल ही में राजस्थान सरकार की डिजिटल योजना में बहुत सारे विद्यार्थियों को लेपटॉप नि:शुल्क मिले हैं और वो उसमें नेट चलाना चाहते हैं अब उनके लिए ब्रोडबैंड खरीद पाना असंभव बात है...

एक जीबी के मेमोरी मेँ 1000 गाने भरेँ

प्रिय पाठकों मेरे पोस्ट का शीर्षक पढकर तो आपको ताजुब हो रहा होगा कि क्या कभी ऐसा भी हो सकता है क्या लेकिन ये बिल्कुल सत्य है जिसका हर किसी व्यक्ति को पता ही नहीं होता। जिस तरह हम एक पन्ने को साधारण काम के लिए उपयोग लेते हैं तो उसमें बहुत कम अक्षर लिख पाते हैं लेकिन उसी कागज का नकल के लिए उपयोग करने वाला व्यक्ति उसमें बहुत कुछ लिखकर ले जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना है ...