यह
एक ऐसा डिवाइस है जो मोबाइल फोन और टैबलेट के बीच के सेग्मेंट में शामिल हैं। फोन और
टैबलेट दोनों के गुण होने के कारण इन्हें फैबलेट के नाम से पुकारा जाता है। इनकी स्क्रीन
टैबलेट से कम होती है,इसलिए इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। साथ ही इसमें कॉलिंग
व कम्प्यूटिंग की सुविधा भी
उपलब्ध होती है। कॉलिंग की सुविधा कई टैबलेट पीसी में भी
होती है परंतु सात इंच के आकार के होने के कारण यह सुविधाजनक नहीं होता,क्योंकि हम
उसे जेब में नहीं रख सकते और गिरने का भी डर बना रहता है। इसलिए फैबलेट आपके लिए काफी
उपयोगी हो सकता है। एक अच्छे फैबलेट में मल्टीटास्किंग का फीचर भी होता है। जिस तरह
स्मार्टफोन की बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर आपके काम आसान कर सकता है, उसी तरह फैबलेट
भी आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। अगर आप शानदार फैबलेट खरीदने की योजना बना
रहे हैं तो गैलेक्सी नोट खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी समस्या इसे हर समय साथ रखने में
होती है।Post a Comment
अगर आप को ये पोस्ट पसंद आयी हो तो टिप्पणी जरूर करें। आपकी टिप्पणी मेरे लिए अनमोल होगी।
0 comments: