मोबाइल से फ्री में विडियो कालिंग करें

नन्दलाल शर्मा: सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं उन सभी पाठकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा पिछला पोस्ट 'आओ जाने ये फैबलेट क्या है?' पसंद किया और उस पर अपने विचार दिये। आज 'गजब ज्ञान' की इस कड़ी में मैं आपके लिए लाया हूं 'मोबाइल से फ्री में विडियो कालिंग करें'।
आज की युवा पीढ़ी को ये तो बताने की आवश्यकता ही नहीं होती कि विडियो कालिंग क्या होती है लेकिन जब आपको ये बता दिया जाए कि अब ये काम आप बिना किसी खर्चे के कर सकते हो तो शायद ये जानकर बहुत खुशी होगी। इसके लिए आपको एक छोटे से साफ्टवेयर की आवश्यकता होगी जिसका नाम है TiviPhone  इस साफ्टवेयर की मदद से आप अपने कम्प्युटर या मोबाइल के द्वारा किसी दूसरे से कम्प्यूटर या मोबाइल पर फ्री में वोइस या विडियो कोलिंग कर सकते हो।

आओ जानें ये फैबलेट क्या है?



यह एक ऐसा डिवाइस है जो मोबाइल फोन और टैबलेट के बीच के सेग्मेंट में शामिल हैं। फोन और टैबलेट दोनों के गुण होने के कारण इन्हें फैबलेट के नाम से पुकारा जाता है। इनकी स्क्रीन टैबलेट से कम होती है,इसलिए इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। साथ ही इसमें कॉलिंग व कम्प्यूटिंग की सुविधा भी

एक छोटा सा जादूई खेल

आज मैं आपको एक छोटा सा जादूई खेल सिखाता हूं जो आपके मित्रों को बहुत लुभायेगा। यह एक ऐसा जादूई खेल है जिसमें आपका जासूस अन्य व्यक्ति के मन में सोचे गये किसी भी विषय को बता सकता है। इस खेल को दिखाने के लिए आपको एक विश्वासपात्र अन्य मित्र की आवश्यकता होगी। ये खेल कुछ इस तरह का है। आपका मित्र कमरे से बाहर जाता है। अब कमरे में मौजूद व्यक्तियों में किसी को भी कोई एक चीज के बारे में सोचने के लिए कहा जाता है जैसे कि आपको कौनसी मिठाई पसंद है,आप क्या पहनना पसंद करते हो या आपको क्या अच्छा लगता है इत्यादि में कोई भी विषय पर एक चीज का नाम सोचकर बताने के लिए

बने रन कमाण्ड में एक्सपर्ट


प्रिय पाठकों हर किसी की यह चाह होती है कि कम्प्यूटर हमारा यूजर फ्रेन्डली हो यानी कि हम उसमें जल्दी से कोई भी सॉफ्टवेयर जितना जल्दी हो सके खोलना चाहते हैं। एक बार ऐसे ही जब मैं इन्टरनेट जगत की सैर कर रहा था तो ये रन कमाण्ड के सोर्टकट मेरे सामने आए जो बहुत ही उपयोगी और अमेजिंग है, तो मैंने सोचा क्यों ना आपको भी ये बता दिया जाए। नीचे दिए गए सोर्टकट कमाण्ड को आपको केवल रन में जाकर टाइप करना है और ओके का बटन दबाना है 
संबंधित सॉफ्टवेयर आपके सामने होगा।

फोल्डर को बनाएं माइ कम्प्यूटर


प्रिय पाठकों कम्प्यूटर का प्रयोग तो आज साधारण सा हो गया यानि की एक आम जन उसका उपयोग करना जानने लग गया ऐसे में जो कम्प्यूटर के ज्यादा जानकार होते हैं वो उनसे कुछ बेहतर करने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते है इसीलिए कुछ अलग करने की चाह रखने वालों के लिए मैं एक बहुत ही मजेदार ट्रिक लेकर आया हूं इस ट्रिक को दिखाने के लिए आप अपने मित्र से कहें कि क्या आप किसी भी फोल्डर को माई कम्प्यूटर बना सकते हो क्या। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो ऐसा करने में सफल नहीं होगा। जब वो आप से ऐसा करने को कहेतो आप ये तरीका अपनाना

कीपैड लॉक को खोले​ बगैर ​करें नम्बर डायल

नन्दलाल शर्मा: सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं उन सभी पाठकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी  पिछली  पोस्ट को पसंद  किया और उस पर अपने विचार दिये। आज 'गजब ज्ञान' की इस कड़ी में मैं आपके लिए लाया हूं 'कीपैड लॉक को खोले​ बगैर ​करें नम्बर डायल '।
हां ये बिलकुल सत्य है कि आप अपने मोबाइल फोन के की पैड खोले बिना फोन नम्बर डायल कर सकते हैं लेकिन वो नम्बर केवल एक ही है जिसे एमरजेन्सी नम्बर से पहचाना जाता है और ये नम्बर है 112 जिसको आप कहीं भी और कभी भी अपने फोन के की-पैड लॉक को खोले बगैर डायल कर सकते हो। और तो और आप इस नम्बर को आप बिना नेटवर्क के भी डायल कर सकते हैं। अगर विश्वास नहीं हो रहा है तो डायल करके देखलो। क्यों है ना कमाल के नम्बर। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने विचार ​जरूर देवें। अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो तो समर्थक जरूर बनें।


सबसे सस्ता प्लान


नन्दलाल शर्मा: सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं उन सभी पाठकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा पिछला पोस्ट 'एक बहुत उपयोगी वेब साइट ' पसंद किया और उस पर अपने विचार दिये। आज 'गजब ज्ञान' की इस कड़ी में मैं आपके लिए लाया हूं 'सबसे सस्ता प्लान'।

दोस्तों कई बार हम मोबाइल नेटवक के मंहगे प्लान से इतने परेशान होते हैं और तुरंत उस प्लान को बदलना चाहते हैं और नये प्लान के लिए जब कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं तो व्यस्त बताता है अब क्या करें

एक बहुत उपयोगी वेबसाइट

नन्दलाल शर्मा: सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं उन सभी पाठकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा पिछला पोस्ट 'बिना इन्टरनेट के फेसबुक का ले मजा' पसंद किया और उस पर अपने विचार दिये। आज 'गजब ज्ञान' की इस कड़ी में मैं आपके लिए लाया हूं 'एक बहुत उपयोगी वेबसाइट'। 
प्रिये पाठकों कम्प्यूटर का उपयोग तो आज के इस युग में बहुत ज्यादा होने लग गया और जब इसमें कोई समस्या आ जाती है तो हम इसे फोरमेट करना उचित समझते हैं लेकिन फॉरमेट से हमारे वो सभी उपयोगी सॉफ्टवेयर चले जाते हैं जिनको हमने बहुत मेहनत के बाद पाया था। उनमें कई तो वापस मिल जाते हैं, लेकिन कई लाख मेहनत के बाद भी प्राप्त नहीं होते। इसी समस्या को समझकर आज मैं आपके

बिना इन्टरनेट के फेसबुक का ले मजा

दोस्तों अब आप अपने एक नॉर्मल् से नॉर्मल फोन में भी बिना इन्टरनेट के फेसबुक चला सकते हैं जरूरी नहीं कि आपका फोन इन्टरनेट चलने वाला हो आपको जानकर बहुत ही ताजुब होगा कि अब तो आप अपने पुराने से पुराने फोन में भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में *325# या *fbk# नम्बर करना है इसके बाद आपको अपने फेसबुक का युजर नेम और पासवर्ड लिखना है। उसके बाद में आपके मोबाइल में एक मेन्यू खुलेगा

पहचाने दूसरे के मन की बात

अगर आप किसी के मन की बात जान सकते हो तो इससे बडी खुशी और क्या होगी। मैं भी अब दसरों के मन की बात को परख सकता हूं। लेकिन नन्दलाल शर्मा अपना ये गजब ज्ञान अपने पास न रखकर दूसरों को बताने में ज्यादा खुशी समझता है। अतः मैं आपको ये तरीका बता रहा हू।
इस खेल को दिखाने के लिए आप अपने दोस्त से कहें कि चलो आप अपने मन में कितनी भी संख्या में लड्डू खा लें और उतने ही मेरी तरफ से भी खा लें इसके बाद आप कहो कि दस लड्डू भगवान की तरफ से खा लें अब सभी जोड़ले कि कुल कितने लड्डू खा लिए। अब आप कहें कि जो परिणाम आया है उसका आधा कर दें। और मेरी तरफ से जो लड्डू खाये थे वो मुझे वापस लौटा दें। जब वो कहे कि हां दे दिये तो आप तुरंत बोल दे कि आपके पास  अब पांच लड्डु और बचे हैं और

मोबाइल की एक बहुत उपयोगी सुविधा


अगर आप अपने घर से दूर रहते हैं तथा आपके पापा आपकी हरकतों पर ध्यान रखने के लिए आपको फोन करके पुछते  हैं कि कहां पर हो बेटा .... और आप उनकी इजाजत बिना कहीं घुमने गए हुए हैं अब अगर उनको सही बता दिया कि मैं घुमने आया हूं तो वो आपको डांटेगे इसलिए आप जरूर यही कहोगे कि पापा मैं तो मेरे रूम पर ही पढ रहा हूं और पापा तुरंत बोल देते हैं चल रूम पार्टनर से बात कराओ अब क्या करें क्योंकि वो तो आपके पास में ही नहीं इस समस्या के निवारण के लिए आपको बस मेरे द्वारा बताया जाने वाला ये तरीका अपनाना है। जब आप अपने पापा से बात कर रहे होते है तभी अपने रूम पार्टनर का नम्बर चालू फोन में ही डायल कर दें ध्यान रहे पहले वाला कॉल कटना नहीं चाहिए जैसे ही आपका रूम पार्टनर

अब आपको कोई काल नहीं कर पाएगा

कई बार हम किसी व्यक्ति के बार बार फोन करने या फिर किसी ओर कारण से उसके फोन से परेशान रहते हैं ऐसे में आप इस प्रकार की आने वाली कॉल से पीछा छुडा सकते हो जैसे ही आपको कोई कॉल करेगा तो उसे एक मैसेज सुनाई देगा कि जिस नम्बर को आपने डायल किया है वो वैद्य नहीं है। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा कार्य करना है।
सबसे पहले अपने मोबाइल में **21*999999# नम्बर टाइप करना है और

ATM CARD से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

यदि आप कहीं अनजान के साथ जा रहे हैं या फिर किसी व्य​क्ति ने आपका अपहरण कर लिया और वह आपका ए टी एम कार्ड का प्रयोग आपको धमकाकर जबरदस्ती करना चाह रहा है तो अब आप घबराएं नहीं क्योंकि अब मैं आपको एक ऐसी जानकारी बता रहा हूं जिसके बारे में आम आदमी नहीं जानता वो ये है कि आपके साथ यदि ऐसा हो रहा है तो आप उस व्यक्ति का विरोध न करें जबकि जैसा वह कह रहा है करते जाएं। आप उसकी इच्छानुसार  ATM CARD मशीन में डाल दें और जब ​पिन नम्बर मांगे तब अपने वास्तविक कोड न डालकर उन्हीं वास्तविक नम्बर को उल्टे क्रम में लिख दीजिए। उदाहरण के अनुसार यदि आपका पिन नम्बर 1234 है तो आप उसकी जगह 4321 लिख दें। जैसे ही आप

एक लौ का नाम है दीपावली....


दीपावली की रात एक दीये से हुई मुलाकात पूछा उसकी इठलातीटिमटिमाती लौ से तुम्हारे अनुसार क्या मायने इस दीपावली से...वह बोली :जो अंधकार का एक टुकड़ा अपने में समा ले

गिनती की स्पेलिंग बिना ए बी सी डी


आपको ये जानकर बड़ा ही रोचक लगेगा कि 1 से 99 तक की स्पेलिंग में कहीं भी a, b, c, d का उपयोग नहीं होता है। अगर सभी की स्पेलिंग याद है तो एक बार इस बात पर मनन जरूर करें बस केवल d का प्रयोग