दोस्तों आप अपने कम्प्यूटर को जब स्टार्ट करते हो तो स्टार्टअप में आपको उसकी डिफॉल्ट टोन सुनाई देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि उस टोन को बदला जा सकता है। यहां तक कि अगर आप चाहते हो कि आपका कम्प्यूटर आपके नाम के साथ आपको वेलकम कहे तो तो ऐसा भी संभव है। कम्प्यूटर की स्टार्टअप टोन को अपनी इच्छानुसार बदला जा सकता है बस इसके लिए किसी भी टोन का फोर्मेट .wav
होना आवश्यक है। ये कार्य करने के लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने पड़ेंगे
—
1.सबसे पहले आप जिस टोन को स्टार्टअप टोन बनाना चाहते हैँ उस पर राईट क्लिक कर कॉपी कर लेँ।
2. और अब C ड्राईव को ओपन कर Windows फोल्डर मेँ जाएँ फिर वहाँ
Media नाम का फोल्डर मिलेगा उसे ओपन
करके उसमेँ राईट क्लिक करके पेस्ट
करें।
3.सभी विँडो क्लोज कर देँ।
4.अब कंट्रोल पैनल खोलेँ। sounds and audio devices ऑप्शन पे जाएँ।
5. Sounds पे क्लिक करेँ। अब नीचे program events मेँ start windows पे क्लिक करेँ।
6.अब नीचे Browse पे क्लिक करेँ वहाँ आपको
media फोल्डर मेँ आपका पेस्ट किया हुआ फाईल दिख जाएगा। उसे
सेलेक्ट
करके OK कर देँ फिर apply पे क्लिक कर ok कर देँ।
7.कंप्यूटर को एक बार रिस्टार्ट करें। बस हो गया आपका काम,
अब आपके कम्प्यूटर के स्टार्ट
होने पर वही टोन सुनाई
देगी जो आपने अपनी इच्छानुसार लगायी है। वैसे आपको मैं बताना चाहु्गा
कि ये सारा काम विण्डो एक्स पी अनुरूप बताया गया
है।
नोट: अगर आप अपनी मन पसंद आवाज को अपनी रिंग टोन बनाना चाहते हैं तो पहले अपनी आवाज को रिकोर्ड करें और फिर उसे .wav साउन्ड में चेन्ज करके उपयोग ले सकते हो।
यदि आपके पास कोई .wav साउण्ड नहीं है तो अपनी टोन को .wav साउण्ड में बदलने के लिए इस छोटे से टूल को डाउनलोड करें।
अगर आपके
मन में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से पूछें यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान
की हर पोस्ट मेरे इमेल पर नि:शुल्क प्राप्त हो तो अभी गजब ज्ञान की सदस्यता लें।
अगर आपको नहीं पता कि साइट की सदस्यता कैसे लेनी है तो यहां क्लिक करें