अब चलाइए अपने कंप्यूटर को इशारों पर / Now run your gestures on your computer


हेल्लो मैं आज जो पोस्ट आपके सामने लाया हूँ वो आपके बहुत काम आएगी आपने पोस्ट का टाइटल तो पढ़ ही लिया होगा आपको यह जानकर हैरानी हुई होगी की क्या हम कंप्यूटर को भी इशारों पर चला सकते है हाँ जरुर चला सकते है अब आपको कंप्यूटर चलाने के लिए माउस की आवश्यकता नहीं है , क्योकि अब ऐसा सॉफ्टवेयर बन  चूका है जो आपके सिर हिलाने पर अपने आप चलेगा |
आओ जाने सॉफ्टवेयर के बारे में -
  • यह सॉफ्टवेयर विकलांगो के लिए बहुत ही लाभदायक  है इस सॉफ्टवेयर को camera mouse software के नाम से शुरू किया गया है |
  • यह सॉफ्टवेयर windows xp, windows 7, और windows 8 सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम  करता है |
  • इसको चलाने के लिए अपने कंप्यूटर  में .net framework 3.5 और camera mouse इंस्टोल करना होगा |
  • ये दोनों software आप फ्री में download कर सकते है इन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए वेब केमरा  लगाना होगा
  • वेब केमरा लगते ही आपका कंप्यूटर बिना माउस के काम करने में सक्षम हो गया है |

केमरा माउस नामक इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
.net framework 3.5 को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
यदि आपके पास वेब केमरे का ड्राइवर नहीं  है तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |


अब कंप्यूटर में बनाये अपने खुद का फॉन्ट / Now create your own font in computer


नमस्कार मित्रो मैं नन्दलाल शर्मा आज जो पोस्ट आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ , उसे पढ़कर आप बहुत खुश हो जाओगे, कि कंप्यूटर में अब आप जब भी किसी वर्ड ऑफिस में काम कर रहे हो तो आप अपना खुद का फॉन्ट काम में ले सकते हो | आपके कंप्यूटर में हजारो फॉन्ट होते है अंग्रजी और हिंदी के अलग -अलग ,लेकिन हम हमेशा दूसरो के फॉन्ट पर ही कार्य  करते है , कभी हमें कंप्यूटर में अपनी हैंड राइटिंग लिखने का अवसर ही नहीं मिलता , लेकिन अब आप को अवसर मिलेगा क्यूंकि अब मैं आप के लिए लाया हूँ आपकी हैंड राइटिंग में फॉन्ट बनाने का नया तरीका इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप के अनुसार कार्य करे –
  • सबसे पहले आप

अब आप अपना नाम अपने फोन से सुने / Now you hear your name from your phone


हैलो ​डियर्स आज मैं आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आया हूं जो आपके अपने एक अलग ही प्रकार के शौक को पूरा करेगी जो है आपका अपना नाम अपने ही फोन से सुनना वो भी एक रिंगटोन के रूप मेंं यानि के जब भी हमें कोई अपना कोल करे तो हमारा मोबाइल हमें अपना ही नाम पुकारे और ये कहे कि नन्दलाल जी आपको कोई याद कर रहा है क्यों आएगा ना मजा तो चलो हो जाओ शूरू ..........
क्या करेें — 
कुछ ज्यादा नहीं इसके लिए आप यहां क्लिक करें-
क्लिक करते ही आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी कुछ इस तरह —

बस आप दिए गए बॉक्स में अपना नाम टाइप करें और सर्च पर क्लिक कर दें आपके सामने बहुत सारी रिंगटोन की लिस्ट खुलेगी जिसमें से अपनी इच्छानुसार किसी भी रिंगटोन को डाउनलोड करें और इसे अपने मोबाइल की रिंगटोन बनाइए ।

अब आप घर बैठे कर सकते हैं हर भाषा का अनुवाद / You can now sit at home to translate every language

नमस्कार मित्रो, मैं नन्दलाल शर्मा आज जो पोस्ट आपके सामने पेश कर रहा हु वो आपके बहुत काम आएगी आप किसी भी भाषा शब्द का अनुवाद कर सकते है जैसे – हिंदी ,अंगेजी ,पंजाबी ,गुजराती ,मराठी ,तेलगु व उर्दू आदि , आप अंगेजी के किसी भी वाक्य को हिंदी में
अनुवाद कर सकते है या फिर किसी भी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बदल सकते हो |

अब ऑनलाइन मिलेंगे आपके सारे दस्तावेज / All your documents will now be found online


भूमिका - अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है क्योंकि भारत सरकार ने एक डिजीटल लॉकर नामक सुविधा को शुरू कर दिया है जहां आप पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं! डिजीटल लॉकर की सुविधा हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से जुड़ाया हुआ मोबाइल नम्बर सुरक्षित है |
आवो जानें कि कैसे लाभ लें डिजिटल लॉकर का  - यदि आपके घर पर इंटरनेट तथा स्कैनर की सुविधा उपलब्ध है तो ये कार्य आप खुद कर सकते है अन्यथा आपको नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर  डिजिटल लॉकर  पर एक आईडी बनवानी होगी जिसमें आपको आधार कार्ड के नम्बर तथा आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी आईडी बन जाने के बाद आप उसमें सारे निजी दस्तावेज डाउनलोड करवा दीजिये, जो हमेशा के लिए उसमें लोड हो जायेंगे। अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड आपका अपना होगा जिसका उपयोग करके कहीं पर भी और किसी भी समय आप अपने दस्तावेजों को खोल सकते हैं और सुविधा के अनुसार प्रिंट भी करवा सकते हैं|
आवो जानें कि क्या फायदा है डिजिटल लॉकर का - इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं पर भी अपने डाक्यूमेंट्स की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी बस इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का एड्रेस ही काफी होगा! इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि इस लॉकर के जरिये धोखाधड़ी नहीं हो सकती है और ना ही नकली दस्तावेजों का कोई चक्कर होता है यानि यह पूरी तरह से नीट एंड क्लीन प्रोसेस है। सरकार का कहना है कि डिजीटल लॉकर में अपलोड किये दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रहेंगे क्योंकि अपलोड कियेये इन दस्तावेजों को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा अतः ये बहुत सुरक्षित है और दूसरा सुरक्षा का उपाय यह है कि आपके अलावा कोई दूसरा उसे खोल भी नहीं सकता जिसका कारण है आधार कार्ड के द्वारा लॉग इन तथा आधार कार्ड पर दिए मोबाइल  नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानि जब आप डिजिटल लॉकर की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आई डी टाइप करके इंटर बटन दबायेंगे तो उसी समय आप के मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसको वेबसाइट पर डाल के इंटर बटन दबायेंगे तब जा के आप अपने डिजिटल लाकर को खोल सकते हैं| और मोबाइल पर आने वाला ये पासवर्ड केवल एक बार ही कम करेगा यानि के जब कभी दुबारा आपके द्वारा लॉग इन किया जायेगा तो पुनः आपके मोबाइल पर नए पासवर्ड आयेंगे | और यदि आप चाहे की मेरी आईडी लॉग इन करने के लिए फिंगर प्रिंट का भी प्रयोग कर सकते हैं | 
अधिक जानकारी के लिए साईट पर दिए गए ईमेल सुविधा का प्रयोग करें !