इमेज के रूप में लिखे टेक्स्ट को करें वर्ड में कोपी / Copy text to the image in the form of a copy in the word
आज मैं
आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूं जो आपके लिए बिल्कुल नयी और
बहुत ही उपयोगी साबित होगी। आपने देखा होगा कि कई बार जब हम
गूगल में कोई जानकारी सर्च कर रहें होते है और जानकारी हमें
इमेज के रूप में मिलती है तो हम चाहते हुए भी उस जानकारी को
कॉपी करके उसमें किसी तरह का थोड़ा बदलाव नहीं कर सकते लेकिन
अब मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूं जिससे आप कोई भी इमेज
के रूप में लिखे टेक्स्ट को काॅपी करके आप वर्ड में पेस्ट
कर सकते हैं।आइ ये इसका तरीका समझते हैं।
सबसे पहले
आपको Start–>All
Programs–>Microsoft
Office–>Microsoft
Office One Note को ओपन
करना है और इसमें वो फोटो फ़ाइल जिसके टेक्स्ट ( यानि लिखे
हुए
) को आप
कॉपी करना चाहते हैं उस फोटो फ़ाइल को कॉपी करके Microsoft
Office One Note में पेस्ट
कर दीजिए और अब इसी फोटो पर जाकर राइट क्लिक कीजिए यहाँ आपको Copy Text
From Picture पर क्लिक करके उस इमेज फ़ाइल के अन्दर
लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी करना है और उसे किसी भी वर्ड
फ़ाइल में जाकर पेस्ट कर देना है। बस हो गया आपका काम।
इस तरह आप अपने मनपसंद फोटो इमेज फाइल में लिखे हुए टेक्स्ट
को कॉपी कर सकते हैं।
इस जानकारी
पर अपने विचार ज़रूर दें।
अगर आपको
ये ब्लॉग पसंद आया हो तो समर्थक ज़रूर बने।
0 comments: