माउस के स्क्रोल बटन का गजब प्रयोग / Useful mouse scroll button

अगर आप डेस्कटॉप पर दिखायी देने वाले आइकन को अपनी इच्छानुसार बड़ा या छोटा करना चाहते हो तो ये सरल सा तरीका अपनाएं


की बोर्ड का कन्ट्रोल बटन दबा कर रखें तथा उसके साथ में माउस का स्क्रोल बटन आगे और पीछे स्क्रोल करे ! जब आगे स्क्रोल करोगे तो आइकन छोटे होंगें और पीछे स्क्रोल करोगे तो आइकन बड़े होंगें। क्यों है ना गजब ट्रिक.....