
प्रिय पाठकों, आज मैं आपके लिए ऐक ऐसा ट्रिक लेकर आया हूं जिसे अपनाकर आप अन्य कम्प्यूटर आॅपरेटरों से भिन्न हो सकते हैं और ये एक ऐसी जानकारी है जो मजेदार होने के साथ साथ लाभदायक भी है चलो अब असली मुद्दे पर आ ही जाते हैं वो ये है कि एम एस वर्ड की मेन्यूबार में आप अपना खुद का मेन्यू भी बना सकते है जिसका नाम तथा उसमें दिखाए जाने वाले सब आॅप्शन का निर्धारण भी आप खुद कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी बनाते हैं खुद का मेन्यू।
1. सबसे पहले एम एस वर्ड...