बनाएं मेन्यूबार में अपना खुद का मेन्यू / Create your own menu in the menu bar

​प्रिय पाठकों, आज मैं आपके लिए ऐक ऐसा ट्रिक लेकर आया हूं जिसे अपनाकर आप अन्य कम्प्यूटर आॅपरेटरों से भिन्न हो सकते हैं और ये एक ऐसी जानकारी है जो मजेदार होने के साथ साथ लाभदायक भी है चलो अब असली मुद्दे पर आ ही जाते हैं वो ये है कि एम एस वर्ड की मेन्यूबार में आप अपना खुद का मेन्यू भी बना सकते है जिसका नाम तथा उसमें दिखाए जाने वाले सब आॅप्शन का निर्धारण भी आप खुद कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी बनाते हैं खुद का मेन्यू। 1. सबसे पहले एम एस वर्ड...

गुगल के गजब प्रयोग

प्रिय पाठकों, आज के इस इन्टरनेट जगत में शायद ही ऐसा कोई हो जो गुगल के बारे में नहीं जानता हो बाकी सर्च इंजन की अपेक्षा आज सबसे ज्यादा प्रयोग इसका ही हो रहा है लेकिन सब लोग इसका साधारण तरीके से प्रयोग करते है, मेरे कहने का मतलब है कि वो बस उसके सर्च बॉक्स में कुछ भी टाइप कर देते हैं और एन्टर दबा देतें हैं लेकिन इसको एक अलग अंदाज में अगर प्रयोग लिया जाए तो ये चार चांद लगा देता है, आज मैं आपको इसके वशेष प्रयोग के कुछ नुस्खे बताता हूं जरूर आजमाएं — १.अगर आप...

विन्डोज में con नामक फोल्डर कैसे बनाएँ

यह तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी विन्डोज बेस कम्प्यूटर में con नाम से फोल्डर नहीं बनता। बहुत से लोग दावा करते हैं कि विन्डोज में con नामक फोल्डर बनाया ही नहीं जा सकता। किन्तु यह दावा सही नहीं है, con नामक फोल्डर बनाया जा सकता है किन्तु con नामक फोल्डर बन जाने के बाद भी आप उसका कुछ भी उपयोग नहीं कर सकते, न तो उस फोल्डर में कोई फाइल सेव्ह कर सकते हैं, न उसे एडिट कर सकते हैं और न ही उसके बन जाने के बाद उस मिटा सकते हैं।  यदि प्रयोग...

एम एस वर्ड का एक मजेदार ट्रिक

एम एस वर्ड की बहुत ही मजेदार ट्रिक है जो आपको बहुत ही सुपर फास्ट टाइपिस्ट घो​षित कर सकती है जी हां आप अपने ​मित्र से कहें कि आप दो सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा कितने शब्द टाइप कर सकते हो जबकि कोपी—पेस्ट मेथड का प्रयोग नहीं लेना है शायद उसका जवाब होगा होगा दो,पांच या दस शब्द लेकिन अब आप उसे कहो कि बस पांच और वो भी शब्द जबकि मैं 235 पेज या उससे ​अधिक भी टाइप कर सकता हूं बेशक वो आपसे यही कहेगा कि चल कर के दिखा तो उस वक्त आप ये मजेदार ट्रिक अपनाएं — 1....