हिन्दी सॉफ्टवेयर की सीडी अपने घर मंगाएं बिलकुल फ्री / Hindi Software's CD Find Your Home Absolutely Free

प्रिय पाठकों, इन्टरनेट जगत जानकारी का एक ऐसा विशाल भण्डार है जहां पर हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा मिलता ही है, आज मुझे एक ऐसी जानकारी मिली है जो उनके लिए बहुत ही उपयोगी है जो अपनी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी से प्रेम करते हैं, जी हां अगर आप चाहते हो कि  हिन्दी सॉफ्टवेयर की सीडी आपको अपने घर बैठे मिल जाए वो भीमुफ्त में तो अब ऐसा संभव है जो कि Technology for Development of Indian Languages (टी डी आई एल) ने करके दिखाया है।
विशेषताएं
1. इस सीडी में निम्नलिखित हिन्दी सॉफ्टवेयर और उपकरण शामिल है -
•           हिंदी फॉण्ट
•           हिंदी मैसेंजर
•           हिंदी शब्दकोश
•           हिंदी ट्रांसलिटरेशन
•           हिंदी सी आर
•           हिंदी कोड परिवर्तक
•           हिंदी -मेल क्लायंट
•           हिंदी ओपन ऑफ़िस
•           हिंदी वर्तनी संशोधक
•           हिंदी शब्द-संसाधक
•           हिंदी मोजिला फायरफोक्स ब्राउज़र
2. इस सीडी को मंगाने के लिए आप घर बैठे ही आर्डर कर सकते हो।
3. अगर आप भारत से बाहर भी हैं तो इसे बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हो।
4. इस सीडी को मंगाने के लिए पहले आपको निम्न पते पर रजिस्टर होना पड़ेगा-
 बस एक बार रजिस्टर करने के बाद आप अपने घर से ही सीडी मंगवानेके लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं और कुछ दिनों बाद सीडी आप के घर पर बिल्कुल मुफ्त पहुँच जायेगी।

5.अगर आपको इन सॉफ्टवेयर की अभी आवश्यकता है मेरा मतलब है कि यदि आप इन्तजार नहीं कर सकते तो इनको यहां से डाउनलॉड भी कर सकते हो।

यदि आप चाहते हो कि गजब ज्ञान की प्रत्येक नई जानकारी मुझे फेसबुक पर मिलती रहे तो यहां क्लिक करके गजब ज्ञान के इस पेज को लाइक करें