माचिस की तीलियों से खेलें गणित का मनोरंजक खेल / Playing Matches with the Pleasure of Mathematics

प्रिय पाठकों आज मैं आपके लिए लाया हूं माचिस की तीलियों से खेले जाने वाला एक ऐसा खेल जो खास तौर से उनका मन लुभाएगा जो गणित को अपना सबसे अच्छा विषय समझते हैं। इस खेल को खेलने के लिए क्या चाहिए माचिस की आठ तीलियां और आपका तेज तरार दिमाग बस काफी है और कुछ नहीं चाहिए। आओ शुरू करें सबसे पहले माचिस की आठ तीलियां लेकर उन्हें कुछ इस तरह से लगाएं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है तीलियों...

आओ खेलें मनोरंजक गणित से खेल / Come play games from entertaining mathematics

प्रिय पाठकों गणित एक ऐसा सबजेक्ट है जो हर किसी को एक जैसा नहीं लगता अर्थात् किसी को सरल तो किसी को बहुत ज्यादा कठिन। लेकिन इस गणित के कई ऐसे रोचक तथ्य होते हैं जो हर किसी को मन भाते हैं और कुछ ऐसा ही हुआ मेरे साथ एक दिन मरुधर स्कूल परसनेऊ जहाँ मै टीचिंग करवाता हूँ तो इसी विद्यालय के कक्षा ग्यारह की स्टुडेन्ट पूनम कंवर जो परसनेऊ की ही रहने वाली है उसने मेरे को गणित का एक रोचक खेल बताया जो  वाकई में मुझे बहुत अच्छा...